फिर भी

तारानगर में निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

पीड़ित मानवता के मसीहा स्वामी श्री कृष्णानन्द जी महाराज की पावन प्रेरणा से डालमिया सेवा ट्रस्ट, भारतीय सेवा समाज एवमं वर्षा कंदोई मेमोरियल ट्रस्ट, तारानगर के आर्थिक सहयोग से वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस, गोगामेड़ी के पास, वार्ड नं.-18 तारानगर में विशाल दमा, गठिया(जोड़ो का दर्द) एवं मधुमेह(शुगर), लिवर व् पथरी, खासी बुखार आदि रोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

वर्षा कंदोई ट्रस्ट, तारानगर के प्रभारी सुरेश जी मित्तल ने बताया की रोगियों को चेकअप प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जोग्रन्द्र सिंह (दिल्ली) के द्वारा किया जा रहा है। दमा, गठिया, मधुमेह, गैस, बुखार, खासी इत्यादि की दवाइयां वर्षा कंदोई मेमोरियल ट्रस्ट, तारानगर द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। साथ ही दमा रोगियों की जाँच इसपाईरो मीटर मशीन से निःशुल्क, मधुमेह की जाँच गुलकोमीटर मशीन से निःशुल्क की जा रही है। और शिविर में रोगियों का एक भी पैसा खर्च नही हो रहा है।

शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को स्वाइनफ्लू की दवा भी निःशुल्क पिलाई जा रही है। रोगी आएंगे तब तक उनको दवा वितरण की जायेगी। रोगियों की सहायता के लिए सहदेव जी कंदोई, सवाई सिंह रतनु, सुरेश जी मित्तल, रामाचंद्र जी, पालाराम जी, सीताराम जी, अंजनी स्वामी, किशनलाल आदि मौजूद है। समाचार लिखने तक लगभग 200 से अधिक लोग इस शिविर से लाभाविन्त हो चुके थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version