फिर भी

खाद्य निरीक्षक अनुराधा कुशवाहा ने मिष्ठान भण्डार की दुकानो पर मारा छापा

हरदोई- आज शाहाबाद में खाद्य निरीक्षक अनुराधा कुशवाहा ने मोहल्ला चौक में एक मिठाई के दुकान पर छापा मार कर सैम्पल भरा छापे की जानकारी होते ही बाजार के अन्य दुकान दार अपनी अपनी दुकाने बंद करके फरार हो गये। खाद्य निरीक्षक ने खोये मिठाई व अन्य समान के सैम्पल भरने के बाद जाँच के लिये भेज दिये है इसके पहले भी कई बार छापा मरा जा चुका है। food sample in hardoi

इसी क्रम में आज भी छापा मार कर सैम्पल भरे गये खाद्य निरीक्षक अनुराधा कुशवाहा ने बताया की जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ने बताया जिस दुकान के सैम्पल भरे गये है उस दुकान पर काफी गड़बडी करने की शिकायते मिलती रहती थी इसके पहले भी एक दुकान से रिफाइंड
आयल का सैम्पल भरकर सीज किया जा चुका है।

छापे की खबर लगने पर अन्य दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद करके भाग गये। जिसके बाद पूरी बाजार में सन्नाटा छा गया। खाद्य निरीक्षक ने केवल एक ही दुकान का सैम्पल लेकर वापस चली गई। उन्होने ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी और शेष बची दुकानो पर भी छापे मारी की जायेगी और जाँच में अगर किसी खादय पदार्थ को कोई भी कमी या मिलावट पायी जाती है तो सम्बंधित दुकान को सीज कर दुकान दार पर कार्यवाही की जायेगी।

मामला हरदोई जिले की शाहाबाद तहसील के मोहल्ला चौका का है। जिसमे एक दुकान से खोये व
अन्य खाद्य पदार्थो का सैम्पल लिया गया है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version