चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराते हुए साढ़े 3 साल की सजा सुनाई गई और साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. अगर लालू प्रसाद यादव यह जुर्माना नहीं देते हैं तो उनको अतिरिक्त 6 महीने और जेल में बिताने पढ़ेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले में अन्य दोषी जगदीश शर्मा को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है जबकि बेक जूलियस, सुनील कुमार को साढ़े तीन-साढ़े तीन साल की सजा मिली है. लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने के बाद आरजेडी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की ओर से देखने को मिली तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह इस सजा को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.
#FodderScam: Lalu Prasad Yadav sentenced to 3.5 years in jail and Rs 5 lakh fine by Ranchi Court pic.twitter.com/wi0Cibm93R
— ANI (@ANI) January 6, 2018
जानकारी के लिए बता दे कि चारा घोटाला मामले में 21 साल बाद फैसला आया है. फैसला आने के बाद तेजस्वी यादव का कहना है कि यह बीजेपी और नीतीश कुमार की नेगेटिव पॉलिटिक्स है मगर इस संघर्ष की घड़ी में हमारी पार्टी कमजोर होने की बजाए मजबूत हो रही है.
The judiciary performed its duty. We will go to the High Court after studying the sentence and apply for a bail: Tejashwi Yadav, RJD on #FodderScam pic.twitter.com/17zxjyTQ2d
— ANI (@ANI) January 6, 2018
तेजस्वी यादव का यह भी कहना है कि लालू प्रसाद यादव को फंसाया जा रहा है उनका इस मामले से कोई भी कनेक्शन नहीं है यह जो कुछ भी हो रहा है वह मोदी और बीजेपी के द्वारा ही कराया जा रहा है