फिर भी

‘भारत के वीर’ वेबसाइट से कैसे करे शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, जानिए पूरा प्रोसेस

indian army poem

आज ही जारी की गयी “भारत के वीर” वेबसाइट पर लाखो लोगो ने अब तक विजिट किया और शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद की है. अगर आप भी मदद करना चाहते है पर प्रोसेस समझ नहीं आ रहा है तो आप इस लेख को पढ़े. हम इस आर्टिकल में आपको पूरा प्रोसेस बतायेगे की कैसे आप शहीदों को परिजनों के खाते में पैसे जमा क्र सकते है.
#1 सबसे पहले आप www.bharatkeveer.gov.in पर जाये तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा. इस पेज पर एक Enter बटन है उस पर क्लिक करे Bharatkeveer.gov.in#2 इस Enter बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा इस पेज पर जो Proceed बटन है उस बटन पर क्लिक करे#3 फिर आपको शहीदों के फोटो की लिस्ट नजर आएगी.

#4 आप किसी भी एक फोटो पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा जिसमे आपको उस शहीद के परिजन के खाते में कितने रूपये जमा हो चुके है और उसके परिवार की जानकारी होगी. जैसे की मैंने बी.के. श्याम निवास के फोटो पर क्लिक करता हूँ .इस पेज पर जो i would like to contribute पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह का फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा जिसे आपको भरना है. जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, अगर इ-मेल है तो डाल दे अगर नहीं तो रहने दे और कितने पैसे की मदद करना चाहते है (Rs.10 से 15 लाख तक) वो भर दे, फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा. उसे OTP वाले कॉलम में डाल दे.

#5 OTP डालने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा जिस पर कुछ जानकारी और साथ ही लिखा है कि अगर एक बार आपके पैसे भेजने कि प्रक्रिया पूरी हो गयी तो फिर आपको पैसे वापस नहीं होंगे फिर agree पर चेक कर Proceed to payment पर क्लिक करके अपने बैंक की जानकारी भर आप उनके खाते में पैसे भेज सकते है

Exit mobile version