फिर भी

वित्तविहीन शिक्षको ने किया बुद्धि शुद्धि के लिए हवन व तेरहवी भोज का आयोजन

हरदोई- वित्तविहीन शिक्षक अपनी मांगो को लेकर मूल्याकन कार्य का विरोध कर रहे है जिसके क्रम के छ: दिन पूर्व से चल रहा धरना प्रदर्शन के बावजूद कुछ न होने के बाद कल सभी शिक्षको ने सर के बाल मुंडवाये और सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन का आयोजन कर हवन किया. उसके बाद तेरहवी भोज का आयोजन कर विरोध किया.वित् विहीन शिक्षको ने किया बुद्धि शुद्धि के लिए हवन व तेरहवी भोज का आयोजनवित्तविहीन शिक्षक अपनी मांगो के लिये छ: दिन से धरना दे रहे है लेकिन उनकी मांगो को सुनाने के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पुलिस के माध्यम से कई बार वार्ता होने के बावजूद विफल रही और शिक्षक नहीं माने और विरोध करते रहे.

शिक्षक विभिन्न मांगो के साथ वेतन बहाली की मांग कर रहे है और सरकार उनकी मांगो को माने के लिए तैयार नहीं है इस लिए वो लोग मूल्याकन का विरोध कर रहे है. इस दौरान जिले से तमाम शिक्षक पहुच चुके है और वित्तविहीन शिक्षक संघ के नेताओं की आगुवाई में धरना चल रहा है जिससे जिले में मूल्याकन कार्य भी प्रभावित हो रहा है और छ: दिन के विरोध के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षको में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है.कल धरना प्रदर्शन के और उग्र होने के संकेत मिल रहे है और शिक्षक अपनी मांगे माने बिना विरोध करते रहेगे और सरकार जब तक वेतन बहाली व अन्य मांगे नहीं मानती तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version