बुधवार को पुणे के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 24 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया, तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की, इस मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार अपनी सफलता का राज भी बताया.
पुणे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में एक-एक की बराबरी की मैच के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार से जब पूछा गया कि आपकी सफलता का राज क्या है तो इस पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा ही सरल जवाब दिया उन्होंने कहा “मेरी जीवन शैली मैदान में शांत रहने की है और जब मैं मैदान में शांत रहता हूँ तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है जो मेरे प्रदर्शन में काफी मदद करता है”.
इसके साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार ने कहा “जब मैं किसी भी मैच से पहले अभ्यास करता हूँ जिस तरीके से मैंने अभ्यास किया वही मैच के दौरान करने की कोशिश करता हूँ जिससे मुझे काफी मदद मिलती है और अब तक मैं ऐसा ही करता आया हूँ”. भुवनेश्वर कुमार ने बताया पुणे मैच से पहले मैंने अभ्यास में नई गेंद से काफी देर तक पसीना बहाया था उसी को मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किया और दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को आउट किया.
फिट रहने से भी आया प्रदर्शन में सुधार
जबसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बने हैं उसके बाद से टीम मनेजमेंट खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहा है. इस बात पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा “मैं बहुत ज्यादा ताकतवर तो नहीं हूँ मैं दिखने में बहुत ही कमजोर लगता हूँ किन्तु जब से विराट कोहली कप्तान बने हैं तब से पूरी टीम पर फिटनेस के लिए काफी जोर दिया जा रहा है“.
मैंने भी अपनी फिटनेस को काफी हद तक सुधारने की कोशिश की है इस काम में सफल भी हुआ हूँ मैं अपने आपको पहले से ज्यादा मजबूत समझता हूँ और मेरे प्रदर्शन में पहले से ज्यादा सुधार आया है अब मुझे ज्यादा तेज गेंद करने में कोई समस्या नहीं होती. अंत में यही कहना चाहूंगा जब आपके पास आत्मविश्वास होता है तो आपको सारी चीजें बेहद आसान लगने लगती हैं और आप अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं.