फिर भी

आगरा में ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर किसान मोर्चा की बैठक हुई

21 जनवरी को ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर किसान मोर्चा की बैठक हुई जिसमें किसानो की बातों को लेकर बार्ता हुई कि किसानों की जो समस्या हैं उनके लिए बार्ता की गयी. बैठक में सन्तोष सिकरबार, कोमल सिहं सिकरबार, पंकज चौहान, बब्लू चौहान, श्याम सुन्दर परमार आदि उपस्थित रहे.farmer's Meeting in agraआगरा का किसान सबसे ज्यादा आलू की खेती करता है जिससे सबसे ज्यादा लोग आलू की खेती पर निर्भर रहते है और आज की तारीख में किसानों का आलू सडक पर फेका जा रहा है क्योंकि सरकार ने आलू की कीमत इतनी कम रखी कि उससे आलू किसान की लागत भी नहीं निकल रही हैं.

बैठक में यह चर्चा चली थी कि किस तरह से इस समस्या का हल निकाला जा सकता है जो कीमत सरकार को कट्टे की बताई गई थी वह कीमत उत्तर प्रदेश सरकार ने बोरी की रखदी थी अब इस में सुधार किया जायेगा और बोरे की कीमत को कट्टे की कीमत किया जाएगा. जिससे किसानों को सही कीमत मिल पायेगी और भी कई सुधार करने की बात कही गई हैं.

आलू के कम दाम के मिलते पहले भी आलू किसान आलू को सड़को पर फेंक चुके हैं क्योकि किसानो का कहना हैं कि कजिस प्रकार से आलू का काम दाम मिल रहा हैं उस प्रकार से तो हम बर्बाद होने वाले हैं. ऐसे में हम आलू को सड़को पर फेंके या कुछ और दोनों ही सूरतो में हमारा(किसानो) का बर्बाद होना तय हैं.

[स्रोत- बबलू चौहान]

Exit mobile version