फिर भी

आगामी 23 दिसंबर को जयपुर में होगी किसान महारैली

आगामी 23 दिसंबर 2017 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 115 वी जयंती की पूर्व संध्या पर सभी किसान बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं व चौधरी साहब को पुष्प अर्पित करता हूं महान आत्मा को नमन करता हूं चौधरी साहब के जन्मदिन पर कल विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में “किसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले होने वाले किसान रैली में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे किसान जयपुर।kisan bachao desh bachaoकिसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति के तहत होने वाली किसान महारैली के मुख्य उद्देश्य पिछले 2 वर्षों से किसानों के कर्ज मुक्ति हो, फसलों पर 50% लाभकारी मूल्य हो, बिजली मुक्त हो, नहरो में समय पर पूरा पानी दिया जाए व नहर से वंचित शहरों को जोड़ा जाए, आवारा पशुओं से खेतों की सुरक्षा हेतु पशुओं के लिए इंतजाम किया जाए, किसानों की जमीन हड़पने वाले (एसआईआर) जैसे काले बिल को रद्द करने बाबत जो कांग्रेस की मिलीभगति से वर्ष 2016 में राजस्थान की विधानसभा में पास हो गया। इन सभी मांगों को लेकर जयपुर में किसानों की महारैली संपन्न होगी।किसान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक श्रीमान “पंकज जी धनखड़” ने आवहन करते हुए किसानों से कहा प्रदेश के सभी किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं के किसान भाइयों तथा किसानों से हमदर्दी रखने वाले भाइयों से निवेदन है कि एक दिन अन्नदाता के लिए पूरा समय निकालकर किसानों की समस्याओं के समाधान में भागीदार बनें यह आपके कई तीर्थों को साकार करेगा।

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version