फिर भी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने किया आंखें दान करने का वादा

Famous comedian Kapil Sharma promised to donate eyes

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को न्योता दिया था। अपने शो पर कपिल शर्मा ने टीम के सदस्यों के साथ अपनी बातचीत के दौरान अपनी आँखें दान करने का वादा किया है।

अभिनेता और हॉस्य कलाकार कपिल शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर है, कामयाबी उनके कदम चूम रही है। कुछ समय पहले उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूँ’ आई थी जिसमे कपिल शर्मा 3 बीवियों के के साथ रोमांस करते नजर आए थे। फिल्म को काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला था। बहुत जल्द उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ भी रिलीज होने वाली है। कपिल शर्मा सोनी एंटरटेनमेंट चैनेल पर अपना शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते है। कपिल शर्मा ने कॉमेडी से सिर्फ अपने दर्शकों का ही नहीं कई सेलीब्रिटीज के भी दिलों पर राज कर किया है। अब आपको हंसाने के बाद कपिल शर्मा कर डाला ऐसा काम, जिसे जानकर आप रह जाएंगे दंग।

कपिल शर्मा ने कहा है कि वह नेत्रदान करेंगे। बता दें कि अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को न्योता दिया था। टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कपिल इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने अपनी आंखें दान करने का ऐलान कर दिया।

कपिल शर्मा ने इस बारे में एक बयान में कहा, “हम कभी भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते है कि हमारी मौत के बाद हमारे शरीर का एक छोटा सा हिस्सा भी किसी के लिए इतना अनमोल हो सकता है और उसे खुशी दे सकता है।” उन्होंने कहा, मैंने उनसे मिलने के बाद यह निर्णय लिया कि मैं अपनी आंखें दान करूंगा। मेरे मर जाने के बाद अगर कोई मेरी आंखों से देख पाए तो मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी।

Exit mobile version