फिर भी

असफल व्यक्ति में सफलता की ज़्यादा क्षमताये होती है

प्रस्तुत पंक्तियों में कवियत्री दुनियाँ को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि हर असफल व्यक्ति में सफल होने की ज़्यादा क्षमताये होती है क्योंकि भले ही उस व्यक्ति के पास सफलता का अनुभव न हो लेकिन असफलता का अनुभव बहुत होता है जिसकी वजह से ही वह लाखो के दिल में अपने लिए जगह बना लेता है। ऐसी राह पर चलने वाला व्यक्ति भले ही बहुत बार असफल हो, लोगो के बिन वजह ताने सुने, लेकिन वो कभी अपनी सही राह नहीं छोड़ता  रात दिन एक करके बस लगा रहता है अपनी मंज़िल को पाने में, फिर एक दिन वही व्यक्ति जब अपनी लगन से अपनी मंज़िल पा लेता है।Failureफिर वही बहुतों के लिए प्रेरणा बन जाता है फिर लोग उसके अनुभव से सीखते है और असफल होने पर कभी शोक नहीं करते क्योंकि उन्हें पता होता है अग्नि में तप के सोना और भी निखरता। याद रखना दोस्तों किसी की भी सफलता से पहले उसके जीवन में झाँकने की कोशिश करना क्योंकि सफलता ऐसेही नहीं मिलती और किसी ने किसी को रोका नहीं है मेहनत करने से बस ये तुम्हारा ही आलस है जो तुम्हे आगे बढ़ने नहीं देता।

अब आप इस कविता का आनंद ले।

सही बात हमेशा कड़वी ही होती है।
असफल व्यक्ति में ही ,
सफलता की ज़्यादा क्षमताये होती है।
क्योंकि ज़िन्दगी की गहराई की परख,
वो अपने स्वयं के अनुभव से करता है।
ठोकरों की आड़ में भले ही पल-पल वो मरता है।
मगर अपने काम की उम्मीद,
वो कभी किसी और से नहीं करता है।
सफल होके अपने में ही,
वो अपना एक नया अस्तित्व पाता है।
उसके रंग रूप को देख,
इस दुनियाँ को भी करार, मिल जाता है।
उसकी मेहनत और लगन को देख,
ब्रम्हांड का हर जीव उसके सामने झुक जाता है।
नमन कर उसे लोग उससे शिक्षा लेते है।
उसके दिखाये हुये मार्ग पर लोग,
उससे सीख, फिर उसकी भांति ही चल देते है।

धन्यवाद।

Exit mobile version