फिर भी

डाटा लीक मामले में Facebook को लगा 35 अरब डॉलर का तगड़ा झटका

Facebook में डाटा लीक का मामला सामने आने से पूरी दुनिया हैरान है और करोड़ों यूजर्स के डाटा लीक मामले में Facebook को तगड़ी चपत भी लग चुकी है. जी हां सोमवार को इस सोशल मीडिया Platform के करीब 7% शेयर टूट चुके हैं और कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी करीब 35 अरब डॉलर की गिरावट हुई है.Mark Zukarbargक्या है मामला

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली एक फर्म “कैंब्रिज एनालिटिका” पर 5 करोड़ Facebook यूजर के निजी डाटा चुराने का इल्जाम लगा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डाटा को अमेरिकी चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया.

जब यह खबर सामने आई तो अमेरिकी और यूरोपीय संसद ओने फेसबुक इंक से इस मामले में जवाब मांगा क्योंकि वह जानना चाहते हैं कि ब्रिटेन की क्राइम बीच एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने में किस तरह से मदद की.

खबर सामने आने के बाद Facebook को इसका तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा फेसबुक के शेयर सोमवार को 7% टूट गए और शेयर की कीमत घटने की वजह से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक ही दिन में 6.06 अरब डॉलर (करीब 395 अरब रुपये) का झटका लग चुका है.

Exit mobile version