फिर भी

Facebook डाटा लीक: 8 करोड़ से ज्यादा लोगों का Data हुआ था लीक, इतने हैं भारतीय

कैंब्रिज एनालिटिका और Facebook डाटा लीक मामले में एक और अहम खुलासा सामने आया है जिसे देखकर आपकी आंखें चुंधिया जाएंगी. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि Facebook ने खुद किया है. अब तक यही कहा जा रहा था कि कैंब्रिज एनालिटिका के पास 5 करोड लोगों का निजी डाटा है या फिर यह कहा जा सकता है कि निजी जानकारियों को गलत तरीके से चुरा कर उनका इस्तेमाल किया गया है मगर Facebook के अनुसार 5 नहीं नहीं बल्कि 8 करोड़ 70 लाख लोगों का निजी डाटा गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.MArk ZuckerbergFacebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अनुसार कैंब्रिज एनालिटिका ने 2016 में अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 8.70 करोड़ Facebook यूजर निधि जानकारियों को गलत तरीके से शेयर किया गया इतना ही नहीं खुलासा हुआ है कि यह कंपनी डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम कर रही थी और कंपनी पर अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का आरोप भी लगा है. हालांकि इस संबंध में कैंब्रिज एनालिटिका का कहना है कि उसके पास 3 करोड़ Facebook यूजर का डाटा है.

किन का डाटा हुआ है सबसे ज्यादा प्रभावित

कैंब्रिज एनालिटिका के पास Facebook के दिन यूज़र का डाटा है उसमें सबसे ज्यादा अमेरिका के यूजर शामिल है Facebook द्वारा जारी किए गए इस डाटा में बताया गया है कि अमेरिका के सात करोड़ से ज्यादा Facebook यूजर का डाटा कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा गलत तरीके से लिया गया है

कितने भारतीय हैं शामिल

Facebook द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा किए गए इस झील में सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर शामिल है तो वहीं भारत के 5.62 लाख यूजर भी इस मामले का शिकार हुए हैं

11 अप्रैल को अमेरिकी कांग्रेस में जकरबर्ग की पेशी

कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा किए गए इस झोल के कारण फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 11 अप्रैल को अमेरिकी संसद कांग्रेस की कमेटी के सामने पेश होना होगा Facebook यूजर्स की निजी जानकारी को कथित दुरुपयोग मामले के बाद मार्क की पेशी हो रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में कुछ और नई चीजें सामने आ सकती हैं

Exit mobile version