नकल पर नकेल कसने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेगे: हरदोई जिलाधिकारी

हरदोई – जिले में नकल को रोकने के लिये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और जनपद में पूर्ण रुप से नकल विहीन परीक्ष कराने का प्रयास किया जा रहा है।DM Pulkit Khareजिसके क्रम में 13 फरवरी को जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने जनपद के टड़ियावां विकास खण्ड के आर्दश इंटर कालेज थमरवां और रामलोटन कमलाकान्त इंटर कालेज पडरी चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रामलोटन इंटर कालेज पडरी में परीक्षा केंद्र पर जाकर कक्ष का विस्तरत निरीक्षण करने के बाद परीक्षार्थियो की कापी मिलानकर परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किये गये।DM Pulkit Khareप्रश्नों दूसरे परीक्षार्थियो की कापी से मिलान करने के बाद परीक्षार्थियो से हल प्रश्नो के उत्तर एक सादे पेपर पर कराकर मिलान किया तो जो उत्तर कापी पर लिखा था वही प्रश्नो के उत्तर परीक्षार्थी ने उस सादे पेपर पर भी लिखे थे जिलाधिकारी ने बताया। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आर्दश इंटर कालेज थमरवां परीक्षा केंद्र पर पहुचे जहाँ पर पेपर छुट चुका था व कापी जमा हो गई थी।

[ये भी पढ़ें: हरदोई में नियमों की धज्जियां उड़ाते मयखाने, स्कूल और मंदिर के बीच शराब का ठेका]

जिलाधिकारी ने जमा कापियो का गहनता पूर्वक मिलान किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रबंधक, कक्ष निरीक्षक, सेक्टर मजिस्टेट, स्टैटिक मजिस्टेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षा नकल विहीन होनी चाहिये और जिस केंद्र पर नकल पकड़ी जायेगी उसमे जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नही जायेगा।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.