फिर भी

जल्द ही WhatsApp पर शेयर हो पायेगी हर प्रकार की फाइल

Whatsapp

अभी तक आप व्हाट्सऐप से ऑडियो, वीडियो, इमेज, और वर्ड या पीडीऍफ़ फाइल ही शेयर कर पाते है और जो फॉर्मेट व्हाट्सप्प सपोर्ट नहीं करता उसके लिए आपको उस फाइल को क्लाउड पर अपलोड कर लिंक का साझा करना पड़ता है या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेते है. मगर अब व्हाट्सऐप खुद एक नया अपडेट देने जा रहा है जिसके तहत आपको अन्य फॉर्मेट की भी फाइल भेज सकेंगे मतलब अब आपको अन्य फॉर्मेट की भी फाइल शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

[ये भी पढ़े : फेसबुक से जुड़े 27 ऐसे फैक्ट जिन्हे आप नहीं जानते]

अभी तक की जानकारी के अनुसार सभी प्रकार की फाइल ट्रांसफर करने की टेस्टिंग की जा रही है यह टेस्टिंग अभी एंड्राइड, विंडोज और आईफोन पर की जा रही है और अभी यह सुविधा सीमित यूजर के लिए उपलब्ध है. मगर जल्द ही आप भी सभी प्रकार की फाइल व्हाट्सऐप पर शेयर कर पाएंगे. फाइल शेयर करने के लिए एंड्राइड, वेब और आईओएस पर क्रमश: 100, 64, 128 एमबी तक की समय सीमा रहेगी.

डब्ल्यूएबीटाइंफो द्वारा इस रोल आउट की जानकारी मिली है और दवा किया है कि भारत, जापान, कुवैत और श्रीलंका के कुछ यूज़र इस फ़ीचर का फायदा उठा पा रहे है. लेकिन बहुत यूज़र अब भी इस फ़ीचर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही व्हाट्सऐप से इस फ़ीचर को हर किसी के लिए रोल आउट कर देगा।

[ये भी पढ़े : जानिए Google क्यों देगा आपको 1 मिलियन डॉलर]

इस फीचर के बाद आप अलग अलग प्रकार के वीडियो फॉर्मेट, Apk फाइल, और बड़ी वीडियो या ऑडियो फाइल भी बिना कम्प्रेस किये शेयर कर पाएंगे. मगर इसकी भी एक सीमा व्हाट्सप्प रखेगा जिससे व्हाट्सऐप के सर्वर पर काम दबाब पड़े.  हालाँकि, अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है की व्हाट्सऐप फाइल सुरक्षा जाँच के लिए कौन सी व्यवस्था बनाई है.

इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही रीकॉल फ़ीचर आएगा जिसकी मदद से यूज़र किसी भी भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे. इसके अलावा व्हाट्सऐप वेब पर नए स्टेटस का फ़ीचर भी लाने की तैयारी की जा रही है

Exit mobile version