अगर आपको पैसो के बदले ईमानदारी से काम करने वाले लोग देखने हैं तो इस वीडियो को आप बहुत ही गौर से देखिए जिसमें इन लड़कों ने फिक्सिंग के पैसों के बदले अपना हक अदा कर दिया. इन लड़कों के इस ईमानदारी भरे काम को देख कर हर किसी के आंसू निकल आए मगर यह आंसू हंसी न रुकने वाले थे.
Alex Marshall, ICC General Manager – Anti-Corruption "There is currently an ICC Anti-Corruption Unit investigation underway in relation to the Ajman All Stars League held recently in Ajman, UAE" #Cricket pic.twitter.com/sZgsfSB9Zs
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 30, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएई में चल रहे इस टूर्नामेंट के मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही इस कदर शेयर हुआ कि बात ICC तक पहुंच गई जिसमें हर एक बल्लेबाज जानबूझकर अपना विकेट देते नजर आ रहा है कोई आसानी से आगे बढ़कर गेंद खेलने की वजह छोड़ रहा है तो कोई रन आउट हो रहा है.
इस मामले में आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट ने अपना सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं जिस पर ICC एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख ने बयान दिया है कि इस समय अजमान में चल रही अजमान ऑल स्टार लिख को लेकर एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है और एंटी करप्शन यूनिट क्रिकेट के खेल का सम्मान बचाने के लिए कार्यरत है इस मामले की हम पूर्ण रूप से जांच कर रहे हैं और खिलाड़ियों तथा मैच के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं और फिलहाल हम इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करना चाहेंगे.