फिर भी

ICC भले ही अब जांच कर रही हो मगर लड़को ने फिक्सिंग के पैसे का हक़ अदा कर दिया

अगर आपको पैसो के बदले ईमानदारी से काम करने वाले लोग देखने हैं तो इस वीडियो को आप बहुत ही गौर से देखिए जिसमें इन लड़कों ने फिक्सिंग के पैसों के बदले अपना हक अदा कर दिया. इन लड़कों के इस ईमानदारी भरे काम को देख कर हर किसी के आंसू निकल आए मगर यह आंसू हंसी न रुकने वाले थे.जी हां, हम बात कर रहे हैं अजमान ऑल स्टार लीग के एक मैच की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही वायरल है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैच फिक्स है और वीडियो वायरल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस प्राइवेट क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाफ फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने का फैसला किया है. इस मामले की अब ICC की एंटी करप्शन यूनिट जांच पड़ताल करेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएई में चल रहे इस टूर्नामेंट के मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही इस कदर शेयर हुआ कि बात ICC तक पहुंच गई जिसमें हर एक बल्लेबाज जानबूझकर अपना विकेट देते नजर आ रहा है कोई आसानी से आगे बढ़कर गेंद खेलने की वजह छोड़ रहा है तो कोई रन आउट हो रहा है.

[भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की पहली गेंद पर ही उखाड़ दिया था मोहम्मद हाफिज का विकेट]

इस मामले में आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट ने अपना सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं जिस पर ICC एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख ने बयान दिया है कि इस समय अजमान में चल रही अजमान ऑल स्टार लिख को लेकर एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है और एंटी करप्शन यूनिट क्रिकेट के खेल का सम्मान बचाने के लिए कार्यरत है इस मामले की हम पूर्ण रूप से जांच कर रहे हैं और खिलाड़ियों तथा मैच के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं और फिलहाल हम इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करना चाहेंगे.

Exit mobile version