फिर भी

इटावा : जसवंतनगर विधानसभा में माता ब्रह्माणी देवी के मंदिर में सबसे बड़े मेले का आयोजन

इटावा : जसवंतनगर विधानसभा के बलरई थानांतर्गत ग्राम पंचायत नगला तौर में शिद्धपीठ माता ब्रह्माणी देवी के मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई है दुकानदारों ने अपने दुकानों के तम्बू लगाने शुरू कर दिए है.

18 मार्च से नवरात्री शुरू होने वाली है और अभी से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगना शुरू हो गई है  मंदिर परिसर में लोगो से पुछा तो बताया की चैत्र नवरात्री का मेला साल का सबसे बड़ा मेला लगता है वर्ष में 3 बार मेले का आयोजन होता है.

हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र, आषाण, तथा अश्विन (क्वार) के महीनों में मेले का आयोजन होता है मेले में श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ तथा 100 से ऊपर दुकानें लगाई जाती है माता ब्रह्माणी देवी पर दस हजार से ऊपर झंडा चढ़ाए जाने का अनुमान है ऐसा बताया है.

स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन भी मेले की सुरक्षा में अहम् भूमिका अदा करता है प्रशासन द्वारा सी सी टीवी कैमरे से पूरे मेले पर नजर रखी जाती है सर्वोत्तम बल पी ए सी के जवान अपनी निगरानी में पूरे मेले पर नजर जमाए रखते है.

[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]

Exit mobile version