फिर भी

इटावा : विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लोकप्रिय जागरूकता अभियान चलाया गया

इटावा जनपद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ० प्र० के तत्वावधान एवं जिला विज्ञान क्लब, इटावा के संयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान महोत्सव-2018 का समापन जिला पंचायत सभागार, इटावा में श्री के०पी० सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थपान, इटावा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।

मुख्य अतिथि श्री के०पी० सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थपान, इटावा ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप ही भविष्य हैं और आप में से ही कोई डाक्टर तो कोई इसरो का वैज्ञानिक बन देश की सेवा करेगा। विज्ञान जीवन की आवश्यकता है। वैज्ञानिक आधार पर जीवन जीने से लोग अंधविश्वास से मुक्त रहते हैं।

उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि वैज्ञानिक गतिविधियां करते रहें जिससे समाज को नई दिशा मिल सके आज कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत माॅडलों में प्राइमरी स्तर पर प्रा०वि० बनामई के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार श्वसन तन्त्र माॅडल को प्रथम स्थान, प्रा०वि० नगला गौर के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार सूर्य व चन्द्रग्रहण माॅडल को द्वितीय स्थान व प्रा०वि० नगला सुभान के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार ज्वालामुखी के माॅडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार उच्च प्राइमरी स्तर पर उ०प्रा०वि० व्यासपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार बुलेट ट्रेन माॅडल को प्रथम स्थान, उ०प्रा०वि० चितभवन के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार इसरो मिसाइल लांचर माॅडल को द्वितीय स्थान व उ०प्रा०वि० दुर्गापुरा के छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार सीवेज सिस्टम माॅडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उ०प्रा०वि० तुर्कपुर की कक्षा 8 की छात्रा कु० रीतू प्रथम, उ०प्रा०वि० कायंछी का कक्षा 7 का छात्र साहिल द्वितीय तथा उ०प्रा०वि० बलैयापुर का कक्षा 8 का छात्र लक्ष्मीकांत तृतीय स्थान पर रहा। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में उ०प्रा०वि० चितभवन की कक्षा 8 की छात्रा कु० शिवांगी प्रथम, उ०प्रा०वि० नगला सुभान की कक्षा 8 की छात्रा नन्दिनी द्वितीय व प्रा०वि० नगला सुभान की कक्षा 3 की छात्रा कु० रागिनी तृतीय स्थान पर रहीं प्रतियोगिताओं विजयी व प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया

कार्यक्रम समापन के अवसर पर श्री ओ०पी० सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना दीं तथा प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को उनके सफल प्रयास के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी प्रकार अपने विज्ञान माॅडल एवं उनके उपयोग के लिए अपने आसपास तथा परिवार में जागरुकता फैलाकर अंधविश्वासों को दूर करें कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेन्द्र यादव, जिला समन्वयक, साक्षर भारत मिशन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री प्रवक्ता डायट, श्री अनिल कुमार प्रवक्ता डायट, श्रीमती विभा प्रवक्ता डायट, श्री अविनाश कुमार राय खण्ड शिक्षा अधिकारी बसरेहर, श्री राजेश चैधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बसरेहर, श्री शाहनवाज आलम, श्री शशीभूषण सिंह, श्रीमती अंजू यादव, श्री कौशल तिवारी, श्री मुकेश बाबू, श्री प्रांजल दुबे, श्री सतेन्द्र कुमार, श्री अरविन्द कुमार, श्री योगेश नारायण, श्रीमती मंजू यादव, श्री अनूप दीक्षित, श्री नागेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।

[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]

Exit mobile version