दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में व्यस्त हैं किंतु इस बीच उनके साथ एक मारपीट का मामला सामने आया. ब्रिस्टल नाइट क्लब के बाहर एक 27 साल के युवक के साथ बेन स्टॉक्स की मारपीट हुई जिसके बाद बेन स्टॉक्स और दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आए दिन देखा जाता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मारपीट के मामले में कुछ ज्यादा ही चर्चा में बने रहते हैं और मारपीट के पीछे सिर्फ एक ही चीज नजर आती है वह है शराब की लत ऐसा ही कुछ समय पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ भी देखा गया था उन्होंने भी शराब पीकर लोगों से कई बार मारपीट की थी.
[ये भी पढ़ें: इसीलिए कपिल देव से अच्छे ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या]
पुलिस के अनुसार अगर मारपीट के दौरान बेन स्टोक्स पर लगाए गए इल्जाम सही साबित होते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है और हो सकता है कि कुछ लंबे समय के लिए जेल जाए ऐसे में उनके क्रिकेट करियर पर काफी फर्क पड़ सकता है फिलहाल उन्हें वेस्टइंडीज के साथ होने वाले अगले मैचों के लिए बैन किया गया है.
बेन स्टॉक्स के साथ हुई मारपीट की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस ने की, हालांकि उन्होंने बताया कि अभी बेन स्टोक्स के आरोप साबित नहीं हुए हैं इससे पहले उनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा.
[ये भी पढ़ें: ICC ने क्रिकेट में किये बड़े बदलाब, अब बल्लेबाज नहीं होगा रन आउट]
जब उनसे बेन स्टॉक्स के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा तो इस बात पर भी एंड्रयू स्ट्रॉस ने साफ-साफ जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि यह काम चयनकर्ताओं का है और वह उन्हीं खिलाड़ियों को चुनेंगे जो लगातार फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.