फिर भी

जिला खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

हरदोई- जिला स्पोटर्स स्टेडियम हरदोई में चल रहे अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कल समापन हो गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के दोनों सांसदों के साथ जिलाधिकारी पुलकित खरे मौजूद रहे। इस दौरान सांसद अंजू बाला सांसद अंशुल वर्मा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विजेता व् उपविजेता रही टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

बता चले की हरदोई जिले के जिला खेल मैदान में जिला खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका कल समापन हु। सांसद अंशुल वर्मा ने कहा की सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेल न चाहिये। और खेल के मैदान पर आपसी भाई चारे के साथ खेलना चाहिए। दोनो सांसदों के साथ जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

और क्रिकेट खेल का पूरे खेल मैदान का माहौल खुशनुमा बना दिया। ट्राफी पाकर विजेता खिलाडियों के चेहरे खिल उठे सभी ने एक दुसरे से हाथ मिलकर बाधाई दी और सांसद जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। सांसद अंजू बाला ने कहा की जनपद के खिलाडियों में काफी प्रतिभा छुपी हुई है इस बाहर निकाल कर देश और प्रदेश स्तर की प्रतिभा बनानी है।

जिलाधिकारी ने कहा की जनपद के प्रतियोगी खिलाडियों को हर संभव मदद देनी चाहिए जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके। इस मौके पर हरदोई सदर सांसद अंशुल वर्मा, मिश्रिख हरदोई अंजू बाला जिलाधिकारी पुलकित खरे विजेता व् उपविजेता खिलाडियों के साथ जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version