फिर भी

नवाब नगर में अतिक्रमण गिरा रहे जेसीबी और टीम पर पथराव

हरदोई- बेंहदर कलां में पशुचर भूमि पर बसे नवाब नगर में अवैध भवनो और दुकानो को धवस्त करने गई गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल के सामने ही अवैध कब्जेदारों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने तत्काल मौके से एक कब्जेदार युवक को गिरफ्तार कर लिया।

राजस्व टीम ने बताया थाने पहुंच कर मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताते चले की कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेंहदर कलां ग्राम पंचायत में एसडीएम संडीला ने पशुचर भूमि पर बने अवैध भवनों को चिंहित करते हुए भवनों को तीसरे चरण में गुरुवार को राजस्व टीम और कासिमपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वैसे ही इसी थाना क्षेत्र के गोड़वाभूप निवासी छत्रपाल का भवन जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया जाने लगा तभी बाइक से मौके पर गोड़वाभूप निवासी उसके दोनों पुत्र व पत्नी जेसीबी पर ईंट पत्थर चलाने लगे।

जिससे बुल्डोजर के शीशे टूट और वो क्षति ग्रस्त हो गया। इस पर मौके पर मौजूद थाना कासिमपुर की पुलिस ने अवधेश पाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया वही सुनील पाल फरार होने में कामयाब हो गया। ईंट पत्थर चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं राजस्व टीम के सदस्य क्षेत्रीय लेखपाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कासिमपुर थाने पहुंच कर प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई कराई जायेगी। वहीं देर शाम खबर लिखे जाने तक पुलिस बल के साथ राजस्व टीम अपने अभियान में जुटी रही। कुछ अवैध कब्जे गिरा कर टीम वापस चली गई।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version