हरदोई- मिश्रिख हरदोई सांसद डा० अन्जू बाला ने कछौना स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सांसद के निरीक्षण से विद्यालय में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की हालत इतनी ज्यादा ख़राब मिली। कि जिसको देख कर सांसद का पारा गर्म हो गया उन्होने विद्यालय की वार्ड्न को जम कर फटकार लगाई सांसद ने अपने निरीक्षण में बलिकाओ के सोने वाले रुम का निरीक्षण किया जिसमे विद्यालय में छात्राओं के सोने वाले बेड की पलाई टूटी हुई थी।
वही शौंचालय में गन्दगी के फैली हुई थी। विद्यालय में बलिकाओ को मिलने वाला भोजन गुणवत्ता विहीन पाया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट पर गंदगी व कूड़े के ढेर पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अधिशासी अधिकारी को तत्काल गन्दगी हटाने का निर्देश दिया । सांसद अंजु बाला ने इस अव्यवस्था पर विद्यालय की वार्डेन को कड़ी फटकार लगायी और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। बताते चले कि निरीक्षण के दौरान छात्रो ने बताया की पूरी सर्दी गुजर गई लेकिन रजाई नही मिली है।
बिजली न होने से दीपक की रोशनी में पढाई करनी पड़ रही है। विद्यालय परिसर में कोई खेल का मैदान है, बंदरो का आंतक बना रहता है। खिड़्कियो के शीशे टुटे हुए है। एक कक्ष का प्लास्टर टूट जाने से बालू गिरती हुई दिखाई दी। मिलनसार सांसद के प्रति बालिकाये अभिभुत थी उन्होने ने सांसद से एक एक बात क्रम बाई क्रम समस्या बताई जिस पर सांसद ने आश्वसन के साथ अपनी निधि से एक हाईमास्क लाईट व अन्य व्यावस्था करने की बात कही।
इसके बाद उन्होने ने कहा व्यवस्था नही सुधरी तो कार्यवाही कराई जायेगी बताते चले की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोई भी कार्य मानक के अनुरूप जनपद में नही किया जा रहा है जिससे आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है और अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो के निरीक्षण में ये कमियाँ आती रहती है लेकिन कोई ध्यान नही देता है अब देखना है कि सांसद अंजू बाला जी ने कहा की इन सभी अव्यवस्था को लेकर कल हरदोई में होने वाली दिशा की मीटिंग में जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान एवं लापरवाही करने वाले अधिकारीयों/कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की बात कही। इस दौरान विद्यालय में वार्डन प्रीति द्विवेदी अध्यापिकाएं व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]