फिर भी

फरीदकोट में छात्रों से बहस के दौरान डीएसपी ने खुद को मारी गोली

पंजाब के फरीदकोट में एक DSP ने दबाव में आकर खुद को गोली मार ली. News18 से मिली जानकारी के अनुसार DSP के साथ-साथ एक गनमैन को भी गोली लगी है. मामला 2 तरीके से सामने लाया जा रहा था जिसमें पहले कहां जा रहा था कि DSP को छात्रों ने गोली मारी है मगर एक वीडियो सामने आने से यह मामला दूसरी तरफ पलट गया.suicideपंजाब के फरीदकोट में छात्रों के प्रदर्शन को रुकवाने पहुंचे डीएसपी की गोली लगने से मौत के साथ साथ एक गनमैन को भी गोली लगी. जिसमें कहा जा रहा था कि छात्रों के प्रदर्शन के दौरान डीएसपी और छात्रों में जमकर बहस बाजी हुई और इस बहस बाजी के दौरान छात्रों ने DSP पर गोलीबारी कर दी और गोली लगने से डीएसपी की मौत हो गई साथ ही कहा जा रहा था कि BSP के साथ साथ एक गनमैन को भी गोली लगी है.

मामले ने तभी दूसरा मोर ले लिया जाए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें DSP खुद को गोली मारते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक लड़के और लड़की को गिरफ्तार किया था और मामले को किसी गलत ढंग से पेश किया था इस पर नाराज छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

इन्हीं सब से परेशान और डिप्रेशन में चल रहे डीएसपी ने खुद को गोली से उड़ा दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि DSP ने खुद को गोली मारी है या फिर छात्रों की गोली लगने से डीएसपी की मौत हुई है

पंजाब के फरीदकोट में एक डीएसपी की मौत की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार फरीदकोट में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से डीएसपी की मौत हुई है. वहीं डीएसपी के गनमैन को भी गोली लगी है. बताया जा रहा है कि डीएसपी छात्रों का प्रदर्शन रुकवाने के लिए गए थे, जिस दौरान बहस के बाद छात्रों की ओर से गोली चलाई गई है.

Exit mobile version