फिर भी

गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा, दिल्ली और यूपी भी हिंसा की चपेट में अब तक 31 की मौत

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह पर आज पंचकूला की एक अदालत यौन शोषण के मामले में अपना फैसला सुना दिया है जिसमे राम रहीम को दोषी करार दिया गया हैं. फैसले को लेकर उनके समर्थक इतने हिंसक हो गए कि उन्होंने गाड़ियों और ट्रेनों में आग लगा दी.Punjab hinsa

[Image Source : ANI]

इतना ही नहीं भीड़ ने घरो के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा साथ ही न्यूज़ चैनलो को वैन में भी आग लगा दी. जिसका पूरा वीडियो ANI ने अपने एक ट्वीट में शेयर किया हैं.

अब तक 10 लोगो के मरने की खबर सामने आयी हैं. पूरा पंजाब और हरियाणा आग में जल उठा. ऐसे में प्रशासन भी कुछ नहीं कर पाया.

प्रशासन का कहना था कि उन्होंने हालत से निपटने के पुरे इंतजाम कर लिए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक ट्वीट में कहा था, कोर्ट का जो भी फैसला हो हम उसे स्वीकार करेंगे और लागू भी कराएँगे और सभी प्रकार के हालत के निपटने को तैयार हैं. मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ. हरियाणा और पंजाब जलते रहे और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे देखता रहा.

इतना ही नहीं ये आग दिल्ली तक भी गयी हैं. अभी अभी मिली खबर के अनुसार दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस ट्रैन में भी कुछ समर्थको ने आग लगा दी हैं.

इतना ही नहीं गाजियाबाद में भी बसों में आग लगायी गयी हैं.

 

Exit mobile version