फिर भी

ओम नगर में अशियाना गिरते देख दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिरी महिला, अस्पताल में भर्ती

हरदोई – जिले में चल रहे सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराने के अभियान के तहत कल कोतवाली देहात के अंतर्गत ओम नगर मोहलिया शिवपार में सरकारी ग्राम समाज की जमीन पर राजस्व विभाग की टीम ने कोर्ट के आदेश पर बने मकान व दुकाने गिरा दिये। इस दौरान एक महिला को अपना मकान गिरता देख दिल का दौरा पड़ गया जिससे वह बेहोश को कर गिर पड़ी उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर महिला का इलाज चल रहा है।Police in Om NAgarबताते चले की कोतवाली देहात के अंतर्गत हरदोई सीतापुर रोड पर बसे ओम नगर गाँव को महोलिया ग्राम पंचायत में आता है महोलिया की रोड साइड ग्राम समाज की जमीन पर बने मकान व दुकाने बनी थी जिस पर तहसील प्रशासन ने कल गिरा दिया। इस जमीन पर कंजड़ बिरादारी के ज्यादा लोग है। बसे लोगो में करीब एक हजार वोटरो के नाम इस जमीन का बैनामा बिजली कनेक्शन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, तथा इसी जमीन पर सरकार द्वारा दिया गया आवास भी है।लेकिन सवाल यह हैं कि आखिर पहले प्रशासन कहा था जब इन लोगो ने अपने घर बनाये थे तब क्या ये जमीन ग्राम समाज की नही थी जो आशियान बनाने के बाद गिरा दिये गये अब सवाल ये उठता है कि ये लोग अब कहा जायेगे जिनके सर पर अब छत नही रही है अपने मकान गिरते देख लोग काफी परेशान दिखे। व लोगो ने रोड जाम करने की भी कोशिश की आगे दुकाने गिराये जाने के बाद पीछे कमरो मे रह रहे लोगो ने रोड जाम करने की कोशिश की कोप तो पुलिस ने डण्डा पटक कर उन्हे खदेड़ दिया।

[ये भी पढ़ें: 19 मार्च को तारानगर तहसील कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन]

लोगो ने बताया कि ये कार्यवाही अचानक से की गई है जिसकी मुझे जानकारी भी नही दी गयी है जबकि एसडीएम सदर ने बताये की इन लोगो को कई बार नोटिस दी जा चुकी है उस के बाद भी इन लोगो ने जमीन खाली नही की तब ये कार्यवाही की गई है अब देखना होगा की प्रशासन इन लोगो को क्या सहूलियत देती है फिलहाल जिला प्रशासन तहसील प्रशासन बता रहे है ग्राम समाज की जमीन फिलहाल वहाँ रहने वाले लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है प्रशासन कल देर शाम तक कार्यवाही चलती रही कार्यवाही के दौरान एसडीएम सदर राकेश कुमार, सीओ सिटी विजय कुमार राना, सीओ हरपालपुर ममता कुरील, तहसीलदार सदर रामआसरे व भारी मात्र में पुलिस बल तैनात रहा।

कच्ची शराब के लिये बदनाम है ओम नगर

ओम नगर कच्ची शराब के लिए क्षेत्र में काफी बदनाम है यहाँ पर लम्बे समय से कच्ची शराब बनाने का धंधा भी चलता है गिराये जा रहे मकान में से एक मकान से लहन लहन भरी दो पिपिया बरामद हुई जिसे पुलिस ने नष्ट करा दिया

सरकारी सुविधाओ से लैस था गाँव

वैसे तो अवैध जमीन पर बसा ओम नगर में सारीए सरकारी सुविधाओ से लैस था बिजली कनेक्शन बिजली के खम्भे, वोटर कार्ड, पूर्व में इंदिरा आवास, वर्तमान मे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास, आधार कार्ड राशन कार्ड सारी सुविधाये सरकारी मिलती थी इन लोगो को।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version