फिर भी

गोपालगंज में ज्यादा ठंड के कारण जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी

28 दिसंबर को बिहार के गोपालगंज में कुहासा की वजह से सूर्य की लालिमा तक दिखाई नहीं दी. ठंड के चलते डीएम के आदेश पर सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलो की छूटी कर दी गई. बढ़ती ठण्ड के कारण लोग घरो मे ही दुबके रहे. kohraठण्ड को दूर करने के लिए लोग ने जगह जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए. वाहनों की गति पर भी इस कुसाहा का असर दिखा और रोड पर वहां रेंगते नजर आए. किसानो का कहना हैं कि बढ़ती ठण्ड से आलू कि खेती पर बहुत बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा हैं और अगर ऐसा ही रहा तो फसलों को बहुत नुकसान होने वाला हैं.

स्कूलों कि छुट्टी के कारण बच्चो के चेहरे पर मुस्कान नजर आयी. बढ़ती धुंध के कारण ज्यादा दूरी की चीजे देखने में बहुत मुश्किल रही. ठण्ड के कारण डॉक्टर पर भी भीड़ लगने लगी हैं बच्चो के ज्यादा बीमार होने खबरे सामने आयी हैं. अगर ठण्ड इसी प्रकार रही और सूरज नहीं निकलता हैं तो स्कूलों की छुट्टी को और भी बढ़ाया जा सकता हैं.

[स्रोत- विशाल शाही]

Exit mobile version