फिर भी

भीषण आग लगने से हरदोई के दर्जनों गांव हुए तबाह, आग की चपेट में आने से 01 की मौत

हरदोई- जनपद के सवायजपुर-लोनार इलाके में भीषण आग लगने से दो दर्जन से अधिक गाँव तबाह हो गये और सैकड़ों बीघा फ़सलें जल कर राख हो गई है। आग बुझा रहे एक व्यक्ति की आग से जलकर मौत हो गई है।

उधरनपुर, बिरसिंहपुर, भैलामऊ, मत्तीपुर, बाजपुर नकटौरा व अन्य कई गांवों आग ने तबाही मचा दी आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है कई लोगो से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने बीडी या सिगरेट अधजली फेक देने से आग लगी जिससे लाखो का नुकसान होने के अनुमान लगाये जा रहे है मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी नही पहुची थी और न ही कोई पुलिस विभाग का अधिकारी मौके पर पहुचा.

ग्रामीणो ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते कई गाँवो को एक साथ अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीण ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणो में दमकल गाड़ी न पहुचने से काफी रोष था कई बीघा फसल जल जाने से लोगो को जीविका के भी लाले पड़ जायेगे तो कुछ के घर में शादी की खुशी भी काफूर हो गई।

शादी का सीजन होने के कारण लोगो के घरो में नगदी भी रखी थी वो भी जल कर राख हो जाने से लोगो के अरमान धरे के धरे रह गये। घटना कल करीब 2 बजे के बाद की है। जो आग बूझाने कार्य देर शाम तक चलता रहा ग्रामीणो ने निजी सांसधनो से आग पर काबू पाया। आखिर कब तक प्रशासन इस प्रकार से लापरवाही करता रहेगा।

[स्रोत- लवकुश]

Exit mobile version