फिर भी

दिल्ली : पब में DJ से गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद, एक युवक की हत्या

दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित एक पब में रविवार रात्रि जमकर मार पिटाई हुई जिसमें एक युवक की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई. विवाद केवल एक गाना बदलने को लेकर खड़ा हो गया जो खून-खराबे में बदल गया. पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर आरोपी DJ सहित POP के अन्य कर्मचारियों की गिरफ्तारी कर ली है.A young man murder in Delhi RAftar Pubपुलिस के अनुसार विजयदीप नाम का एक व्यक्ति जो हरि नगर इलाके में जिम चलाता है. रविवार रात भर अपने दोस्तों संग पंजाबी बाग के रफ्तार पब में दोस्त इश्मित का जन्मदिन मनाने गया था. बर्थडे पार्टी खत्म होने के दौरान विजयदीप ने DJ से दूसरा गाना चलाने को कहा मगर DJ ने यह कहकर गाना नहीं बजाया की DJ का टाइम ओवर हो चुका है.

इस बात को लेकर DJ दीपक और विजयदीप दोनों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया. आरोप है कि दीपक ने बार स्टाफ के साथ मिलकर इश्मित के पूरे ग्रुप के साथ जमकर मारपीट की और Dj दीपक ने विजयदीप पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस मार पिटाई में कई और लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक लड़की जिसके सर पर बीयर की बोतल से हमला किया गया है वह अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ स्टाफ को हिरासत में ले लिया और FIR दर्ज कर ली. हालांकि ज्यादातर स्टाफ अभी फरार है मगर पुलिस का आश्वासन है कि जल्द ही सब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version