फिर भी

चूरू से सीकर को चली सपनो की ट्रेन

9 दिसम्बर का दिन चूरू के इतिहास मे एक नया आयाम हुआ स्थापित। आज चूरू से सीकर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेक पर ट्रैन दौड़ेगी। आज रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने चूरू-सीकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब यह ट्रेन 90 Km/hours की रफ्तार से ब्रॉडगेज ट्रेक पर दौड़ेगी। ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:30 सीकर से रवाना होगी, तथा चूरू से यह ट्रेन शाम 5:40 को रवाना होगी। TRAINइस मौके पर हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने चूरू-सीकर वासियो को मुबारकबाद दी तथा कहा कि हम लोग आपको बेहतर सेवा देने के लिये हमेशा तत्पर है। इस मौके पर मौजूद चूरू लोकसभा क्षेत्र के युवा सासद राहुल कस्वां ने अपने विचार व्यक्त करते हुए,जनता को इतना प्यार एवम स्नेह के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि हमारी सरकार आपकी सेवा के लिए आई है। हम सबका विकास सबका साथ के हिसाब से काम करते है,और आगे भी करते रहेंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य विकास करना ही है।साथ ही ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग पर मंत्री ने मंच से सकारात्मक जबाब देते हुए कहा कि ये मांग भी जल्द पूरी हो जायेगी। इस कार्यक्रम में पधारे राजस्थान सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये,एवम सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यो के बारे आमजन को अवगत करवाया।

इस मौके पर पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड, शिक्षा मन्त्री वासुदेव देवनानी, देवस्थान मन्त्री राजकुमार रिणवां, चूरू सांसद राहुल कस्वां, सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानियां, नगरपरिषद सभापति विजय शर्मा आदि मौजुद रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version