फिर भी

ना जाने क्या-क्या दिखाएगा गुजरात विधानसभा चुनाव 2017

182 सीटों पर लड़ा जाने वाला गुजरात विधानसभा चुनाव 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में होगा और वोटो की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी. मगर पता नहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 अभी और क्या क्या दिखाकर जाएगा. हाल ही में पाटीदार आंदोलन नेता हार्दिक पटेल का कथित अश्लील वीडियो सामने आया जिसको लेकर पूरे देश तथा सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है मगर अब हार्दिक पटेल का एक अन्य वीडियो और सामने आने से इस आग में भी डल गया है.hardik patel[Image Source: IndiaToday]

इस वीडियो में हार्दिक पटेल जैसा दिखने वाला शख्स दो अन्य लड़कों और एक लड़की के साथ होटल के एक कमरे में शराब पीते और अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं इससे पहले भी जो वीडियो वायरल हुआ उसमें भी जो शख्स वीडियो में है उसे हार्दिक पटेल ही बताया जा रहा है. मगर हार्दिक पटेल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है और कहा कि यह सब BJP की गंदी राजनीति है.

उनके इस बयान पर हार्दिक पटेल के करीबी और सहयोगी पाटीदार नेता अश्वनी सांकलशेरिया ने अपने बयान में हार्दिक पटेल को खुला चैलेंज दिया और कहा कि 96 घंटों में इस वीडियो को गलत साबित करें नहीं तो और भी खुलासे कर दिया जाएंगे और यह बात सच साबित हुई अब फिर से हार्दिक पटेल का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अपना मुंडन कराया हुआ है और वीडियो इसी साल के मई महीने का है जिसमें पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपने साथियों सहित अपना मुंडन कराया था.

मगर इस वीडियो के मामले में भी हार्दिक पटेल ने बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है ना केवल बीजेपी बल्कि सीधा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि यह सब इसलिए किया जा रहा है कि साहेब(नरेंद्र मोदी) गुजरात में चुनाव न हारे इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है मगर मैं डरने वाला नहीं मेरा ध्यान किसानों और युवाओं की लड़ाई पर है और मैं पीछे नहीं हटूंगा.

फिलहाल अभी इन वीडियो का सच स्पष्ट रुप से सामने नहीं आ पाया है मगर हालात देखकर लगता है कि अभी और ऐसे ऐसे वीडियो सामने आने बाकी है और ना जाने क्या-क्या जो गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान होने वाला है. मामलों के दौरान यह सब बयान सामने आ रहे हैं कि गुजरात की राजनीति गंदी हो चुकी है मगर यह तो सच आने के बाद ही पता चलेगा कि गुजरात की राजनीति गंदी हो चुकी है या राजनीति करने वालों के गंदे कांड सामने आने लगे हैं.

Exit mobile version