फिर भी

फेसवॉश करते समय इन गलतियां को भूल कर भी न करें

Do not forget these mistakes while doing facial wash

हर कोई सुंदर और साफ़ दिखने के लिए दिन में पता नहीं कितनी बार अपने फेसवॉश करते है. ऑफिस में भी बार बार फेसवश करते रहते है. लेकिन शायद उनको यह मालूम नहीं होता है कि वो फेस धोते समय कई गलतियाँ कर जातें है. लेकिन क्या आप जानते है की बार बार फेस को वॉश करने से चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती है. तो आइयें जानते है फेसवॉश करते समय कोन सी गलतियों को भूल कर भी न करें.

• चेहरा धोने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप चहरे धोना से पहले अपने हाथों की सफ़ाई जरुर कर लें क्योंकि अगर आप गंदे हाथों से चेहरे को धो रहे है इससे कोई फायदा नहीं होगा और भी कई समस्या हो सकती है.

• अगर आप अपने चेहरे को धोने के लिए स्क्रबर का इस्तेमाल कर रहें है, तो इस बात का हमेशा ख्याल की स्क्रबर करते समय अपने को फेस को ज्यादा न रगड़ें, क्योंकि आप अपने फेस को ज्यादा रब्बिंग करेंगे तो इससे आपके चेहरे पर निशान पड़ सकतें है.

• ज्यादातर महिलायें बिना मेकअप को हटाए अपना चेहरा धोने लग जाती है. लेकिन यह बिलकुल गलत है चेहरे को धोने से पहले आप कॉटन को लेकर अपने चेहरे से मेकअप को उतर ले. क्योंकि मेकअप के साथ चेहरा धोने से मेकअप अपने चेहरे के रोम-छिद्रों के अंदर चले जातें है जिससे वो बंद हो जातें है.

• एक दिन चेहरे को बार धोने भी ठीक नहीं है, वैसे बता दें की चेहरे को दिन में दो बार से ज्यादा नहीं धोना चाहिए क्योंकि बार-बार चेहरा धोने से चेहरे की चमक खत्म होने लगती है.

• बता दें की चेहरे को कभी भी साबुन धोना बिलकुल भी ठीक नहीं होता है क्योंकि इससे चेहरे की त्वचा रुखी हो जाती है. अगर आपका फेसवॉश खत्म हो गया है तो आप बेसन से भी अपने चेहरे को धो सकतें है.

• इन बातों के बाद सबसे ध्यान देने वाली बात यह की आप चेहरे को धोने के कोमल कपड़े से साफ़ करें और कभी भी चेहरे को रगड़कर पोछना बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

Exit mobile version