फिर भी

नेहरू युवा केंद्र सीकर द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खेलों से शारीरिक ही नहीं वरन मानसिक विकास भी होता है. डॉ रीटा सिंह के विचार कोलीड़ा 4 जनवरी 2018 को – नेहरू युवा केंद्र एवं नेहरू युवा संस्थान सीकर के द्वारा सीकर द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीडा़ के खेल मैदान में शहीदों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को पूर्व जिला प्रमुख डॉ. रीटा सिंह ने उदघाटन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ.रीटा सिंह ने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं वरन मानसिक विकास भी होता है तथा यह हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेल से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी राम पूनिया खेल भावना के साथ खेलने एवं नियमित अभ्यास करते रहने पर जोर दिया। नेहरू युवा संस्थान सचिव, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक बी एल मील ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत, राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य सुशील कुल्हरी, भाजपा एसी सी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र नारनोलिया, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी, एशियन पावर लिफ्टिंग सिल्वर मेडल विजेता ऋतु चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश जाखड़, पूर्व सरपंच शिवपाल सिंह मील, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दीनदयाल मील, उप सरपंच मोहम्मद ईशाक ने अपने संबोधन में खेलों की नवीन तकनीकों को सीख कर उपयोग में लेने पर जोर देते हुए प्रसिद्ध खिलाड़ियों के संघर्ष व खेलने के तरीकों के वीडियो देखते रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ सचिव सुरेंद्र मील, राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोलीड़ा सचिव रघुवीर मील, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीनदयाल मील, कैप्टन रामलाल सिंह मील, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक मंगलचंद मील, हरिराम मुंड, नेमीचंद मील, मनोहर मीणा, महेंद्र मुंड, पीटीआई विक्रमसिंह मील, रिछपाल भींचर, राम लाल जाखड़, मोहम्मद साबिर, वार्ड पंच नेमीचंद जाखड़, ओमप्रकाश डमोलिया, राजेंद्र मील, राकेश डमोलिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र काजला ने किया।

धर्मशाला, अभयपुरा, हाउसिंग बोर्ड एवं भगासरा ढाणी ने जीते अपने मैच पहले दिन खेले गए वॉलीबॉल मैच में धर्मशाला ने झीगर को 25- 21, 25 -16 के सीधे सेटों में, पोसानी ने बालाजी का नाडा को 25 -18, 25- 20, अभयपूरा बी ने ए को 25-13, 25- 21 25 -18, भगासरा ढाणी ने युवा मंडल कोलीड़ा को 25- 13, 25 -16 एवं हाउसिंग बोर्ड ने केसर नगर को 25 -18, 25 -12 के सीधे सेटों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा तथा शनिवार को वॉलीबॉल फाइनल मैच 100 मीटर दौड़, 400 मीटर, लंबी कूद, तश्तरी फेंक एवं गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित होंगी।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version