फिर भी

गाँव गुमड के पंचायत भवन में हुई अनेक योजनाओं पर चर्चा

गाँव गुमड में सरपंच रविंदर पहल ने पंचों की बैठक बुलायी, इस बैठक में गांव के विकास के लिए चर्चा हुई. इसमें मुख्यतः सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास किया जाएगा, सरपंच रविंदर पहल ने आश्वासन दिलाया कि पहले भी मैंने सबका साथ सबका विकास किया है और आगे भी गांव के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास कराया जाएगा.Meeting for village devlopment

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सरपंच ने कहा कि सभी वार्ड के मेंबर मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और मैं सब को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहा हूँ. इसमें पंचों की भी सहमति हुई कि रविंद्र पहल ने आज तक बिना किसी भेदभाव के काम किया है. उन्होंने कहा है कि गांव के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि मेरा गांव सभी गांवों से अच्छा हो. आस पास के गावों मै सबसे ज्यादा विकास हो.

दूसरी चर्चा स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर की गई, इस पर रविंदर पहल ने बताया कि मैंने गंदे पानी कि निकासी के लिए हर प्रयास किए हैं और कहीं पर भी गंदे पानी का ठहराव नहीं है हर जगह से गंदा पानी निकासी के जरिए गांव से बाहर निकल रहा है. सरपंच रविंद्र पहल ने बताया कि पंचायत ने इससे पहले भी बहुत अच्छे प्रयास किए हैं और पंचायत आगे भी करती रहेगी इसमें पंचायत ही नहीं सभी ग्राम वासियों का बहुत सहयोग है उनके सहयोग से ही यह संभव हो पाया है कि आज हमारा गांव स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक अच्छा गांव है.

[स्रोत – सहदेव]

Exit mobile version