फिर भी

पदमपुर पंचायत समिति के गांव 18बीबी में हरिजन बस्ती के विकास में भेदभाव, हवा हुई स्वच्छता

पदमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का बंटाधार करते ग्रामीण रास्ते। हर तरफ़ गन्दगी, सड़कों पर कीचड़ भरे खड्डे, बदबू फैलाती कूड़े की ढेरियों, मुख्य रास्तों पर लोगों द्वारा किया रूढ़ियों द्वारा अतिक्रमण। आखिर क्यों? क्योंकि स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत की लापरवाही। जिम्मेदारी से तौबा कर चहेतों को रेवड़ियां बांट रहे सरपंच।

यह स्थिति पदमपुर पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत 16 बीबी के गांवो में स्पष्ठ देखी जा सकती हैं। आज ग्राम पंचायत 16 बीबी में स्थित गांव 18 बीबी के वार्ड3 में दो पक्षों में सड़क अतिक्रमण पर विवाद हुआ, विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की दीवार तोड़ दी गई तो विवाद बढ़ा। जिसकी सूचना मिलते ही लोकहित एक्सप्रेस मीडियाकर्मी द्वारा जाकर मौके पर स्थित अतिक्रमण की जानकारी ली गई तो सच यह निकला कि उक्त सड़क जो 40 फ़ीट निर्धारित गांव के चारों तरफ़ की सड़क छोड़ी गई थी।

लेकिन उसमें हरीजन बस्ती को मकान देने के लिए 28 फ़ीट प्लाट देकर ग्राम पंचायत द्वारा 13 फ़ीट रास्ता दिया गया है जो कि ग्रामीण को जी का जंजाल बना हुआ हैं। गत चुनाव में सरपंच द्वारा चुनाव घोषणा में उकत 13 फ़ीट की सड़क पर ग़ौरवपथ निर्माण किया जाएगा लेकिन यह सिर्फ चुनाव जीतने का जुमला साबित हुआ। क्योंकि आज उक्त गांव 18 बीबी के ग्रामीण गौरवपथ पथ की आस में परेशानी झेलते हुए मुख्य सड़क 40 फ़ीट खो चुके हैं साथ ही बची हुई सड़क 13 फ़ीट रास्ता भी सरपंच की लापरवाही के चलते अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया हैं।

क्योंकि उक्त रास्ते के बारे मे सरपंच ग्राम पंचायत 16 बीबी द्वारा कभी भी संज्ञान नहीं लिया गया। लेकिन हद तो तब हो गई कि उक्त रास्ता वर्तमान सरपंच के खुद के ग्रह वार्ड और घर के नजदीक हैं और वर्तमान सरपंच पद की जिम्मेदारी से खिलवाड़ करते हुए अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाने, स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता प्रदर्शन में असमर्थ हैं क्योंकि ग्राम पंचायत 16 बीबी ओडीएफ घोषित कर दिया गया हैं।

लेकिन जमीन स्तर पर आज जो स्थिति है वह बिल्कुल स्वच्छ भारत के निर्धारित मानदण्ड पे खरी नहीं उतरती। हर तरफ़ कूड़े के ढेर मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण और बदबू फैला रहे कीचड़ के गड्ढे देख सकते हैं। लेकिन सरपंच महोदय को इस पर कोई अफसोस नहीं है बकायदा सरकार सरपंच द्वारा अपना निवास दूसरी जगह कर दिया है। और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के वादे पुरे हो रहे हैं ग्रामीण लोगों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि सिर्फ़ कागजी आंकड़ों को प्रदर्शित करते हुए 16 बीबी ग्राम पंचायत द्वारा वाह वाही लूटने का खेल चल रहा हैं।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version