फिर भी

दहिहांडा की दलित बस्ती में गंदगी का आलम

स्थानिय साप्ताहिक बाजार परिसर स्थित वार्ड क्रमांक 2 में साफ – सफाई नही होने के कारण गंदगी निर्मान हुई है. इस गंदगी के कारण परिसर में विभिन्न बिमारीयो के प्रकोप से नागरीको को जुझने की संभावना व्यक्त की जा रही है. दहिहांडा स्थानिय दलित बस्ती में रास्ते, नालियो का निर्माण कार्य काफी दिनो से ग्राम पंचायत के ओर से नही किया गया. जिस कारण स्थानिय नागरीक अपने घर से निकलने वाला गंदा पाणी हाथो से बनी नाली में छोडने पर विवश है. Gandgiइन नालियो में ज्यादा पानी जमा होने से नालियो का पानी रोडो पर बहाना चालू हो जाता है और ये पानी जमा होने से परिसर में गंदे पानी का तालाब जैसे वातावरण निर्मान हुआ है. इस गंदे पानी पर मच्छर तथा मच्छरो की पैदावर बढने से नागरीको के स्वास्थ पर खतरा मंडराने की संभावना है.

दलित बस्ती के इस समस्या कि और स्थानिय पंचायत प्रशासन अनदेखी कर रहा है जिसके कारण परिसर कि समस्या कम होने के बजाय लगातार बढते हि जा रही है. गंदगी के आलम में जीवन यापन करने वाले दहिहांडा स्थित दलित बस्ती मे दलित विकास योजना अंतर्गत रास्ते तथा नालियो का निर्माण कार्य शुरु करते हुऐ दलित बस्ती के निवासीयो को गंदगी से मुक्ती दिलाने के लिये जिला प्रशासन ने ध्यान देने की आवश्यक्ता है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version