मोबाइल फोन को खरीदते समय अक्सर लोग सेल्फी कैमरा कितने मेगापिक्सल का है यह देखना पसंद करते हैं मगर असल में मोबाइल का प्रोसेसर और उसका ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों ही उस कैमरे से ज्यादा जरूरी है जिसको अधिकतर लोग जानना पसंद भी नहीं करते.वैसे तो सभी कंपनियों द्वारा दिए जा रहे नए स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है मगर साथ ही पहले से लॉन्च हो चुके मोबाइल में भी Android ओरियो अपडेट दिया जा रहा है जिसके लिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं एक लिस्ट, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपके फोन को भी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल रहा है या नहीं.
सैमसंग:
Samsung के फोन में Android 8.0 पर आधारित Samsung एक्सपीरियंस 9.0 नाम का एक बीटा प्रोग्राम है जो अभी तक गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस फोन में मौजूद है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोग्राम अभी दक्षिण कोरिया, यूएस और यूके में ही संचालित है. संभावनाएं हैं कि जल्द ही ऑडियो बीटा वर्जन के टेस्ट के पूरा होते ही यह प्रोग्राम दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
नोकिया 8:
Android आने से पहले एक लंबे समय तक मोबाइल बाजार पर अपना दबदबा कायम रखने वाले Nokia के ज्यादातर फोन पहले से ही ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहे हैं और अगर बात करें नोकिया 6 और नोकिया 5 की तो ओरियो बीटा पहले से ही था और अब Nokia 3 और Nokia 2 में भी यह प्रोग्राम आ चुका है.
शाओमी:
मोबाइल बाजार पर अपने दमदार प्रोसेसर के दम पर धाक जमाने वाली कंपनी शाओमी की कोई भी सेल 1 मिनट से ज्यादा नहीं टिकती. खरीदने वालों की इस कदर लाइन लगी हुई है कि बहुत से खरीदने वाले हाथ मलते ही रह जाते हैं. अगर बात करें Android के MI A1 की तो अब तक सभी को ओरियो अपडेट मिल चुका है लेकिन रेडमी नोट 4, रेडमी नोट 4A में अभी ओरियो संबंधित अपडेट नहीं आया है.
मोटोरोला:
इस दौड़ में मोटोरोला कैसे पीछे रह सकता है मोटोरोला का कहना है कि उसके लगभग सभी फोन में एंड्रॉयड अपडेट होगा अगर बात करें मोटो के फोन की तो मोटोरोला के Moto Z, Moto Z Droid, Moto Z Force Droid, Moto Z Play, Moto Z 2, Moto Z 2 Play, Moto X 4, Moto G 5, Moto G 5 Plus समेत कई मोबाइल्स में यह अपडेट मिलेगा.
सोनी:
सोनी के एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस, एक्सपीरिया XZ, एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, एक्सपीरिया XZS, एक्सपीरिया XA 1, एक्सपीरिया XA 1 अल्ट्रा, और एक्सपीरिया XA 1 प्लस को ओरियो अपडेट मिलेगा.
हॉनर:
हॉनर का कहना है कि हॉनर 7x और हॉनर एट प्रो को एंड्रायड 8.0 का अपडेट मिलेगा.