तारानगर तहसील के गांव धीरवास बड़ा में आज फागोत्सव 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस फागोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न जगह से आये हुई डफ मंडलियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आई डफ मंडलियों ने इतनी अच्छी प्रस्तुति दी की दर्शक प्रस्तुतियों पर नाचने लगे ।
इस फागोत्सव में बहुत सी जगहों से डफ मंडलियों ने आकर अपनी प्रस्तुतियां दी। जिन प्रस्तुतियों के आधार पर डफ मंडलियों को पुरस्कार दिया गया। जिसमें पहला स्थान टमकोर (झुझुनू) का दुसरा स्थान- चंगोई (चूरू) का तीसरा स्थान- बांडेड (झुझुनू) का रहा । इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली मंडलियों को पुरस्कार कुछ नगद राशि भी दी गई।
कार्यक्रम को तारानगर नगरपालिका के वित्त मंत्री श्रीमान राकेश जांगिड़, हरिसिंह बैनीवाल, वीर बहादुर राठौड़, भवर लाल जी प्रजापत, गांव के सरपंच प्रतिनिधि महावीर जी भाभू ने सबोधित किया। सभी अथितियों ने इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु धीरवास गांव के आयोजको का धन्यवाद किया। एवम कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारी परम्पराओ का निर्वहन होता है। और आने वाली पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रम से सीखने को मिलता है।
इस फागोत्सव के अतिथि – राकेश जागिड विशिष्ट अतिथि – वीरबहादुर जी व हरिसिह बेनिवाल, भंवरलाल प्रजापत रहे। सभी अतिथियों का राणाधीर डफ मंडली के सदस्यो मुन्शीराम, रोहिताष गोदारा, हनुमान गोदारा, गोविन्द जोशी, कुलदीप सारस्वत, सुभाष व संरपच प्रतिनिधी महावीर भाम्भू के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया मंच संचालन दलीप गोदारा ने किया ।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]