फिर भी

धनगड समाज की अध्यापिका से संस्था चालक ने मारपीट की

आजकल हम चारो तरफ देख रहे है कि महिलाओं पर दिनोंदिन अपराध बढते जा रहे है, उन अपराधो को काबू करने की जरुरत है, शायद इससे कुछ हद तक कुछ लोगो में समझ आ सके और नारी पर अत्याचार कम हो सके.धनगड समाज की अध्यापिका से संस्था चालक ने मारपीट की ये अत्याचार कम नहीं हुए तो महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का खाजियाना हम सबको उठाना होगा, हमें महिलाओं की इज्जत करनी होगी उन्हें सम्मान देना होगा, किसी भी महिला को एक सही नज़रिए से देखना होगा, उनका आत्मविश्वास बढाना होगा, उन्हें पुरुषो से कमजोर नहीं समझना चाहिए, तभी हमारा देश उन्नति कर सकेगा और हमारे देश में चारो ओर सुख शांति होगी.

छत्रपती शिवाजी महाराज निवासी मतिमंद विद्यालय, वलांडी ता. देवणी जिल्हा लातूर की स्कूल में 9 नवम्बर को यह घटना हुई. जिसमे श्रीमती प्रदेवी बंडगर से संस्थाचालक शिवाजी अष्टुरे ने बेहरमी से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये. यह बात श्रीमती प्रदेवी बंडगर ने समाजसेविका व ओबीसी फाउंडेशन इंडिया की अध्यक्षा स्वाती ताई मोरले को फोन करके दी.स्वाती ताई ने उन्हे आश्वासन दिया की हमारा पूरा संघठन आपके साथ है. ओबीसी फाउंडेशन इंडिया के प्रवक्ता रत्नाकर मोरले, ओबीसी फाउंडेशन के मराठवाडा के विध्यार्थी युवा आघाडी के शिवाजी केकाण, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सेल बाळासाहेब लाड, कोकण विकास आघाडी के मारुती सांगले, महिला प्रदेश अध्यक्षा शैला वायभासे, ओबीसी नेते धनवंत मस्तुद इन लोगो ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंत्री विनोदजी तावडेजी को इस मामले में निवेदन दिया गया.

[स्रोत- बालू राऊत]

Exit mobile version