फिर भी

हरदोई में सरकार की लाख प्रयासों के बावजूद, सरकारी विभागों में नहीं बंद हो रही दारु पार्टी

हरदोई- योगी सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सरकारी दफ्तारो में सरकारी कार्यालयों में दारु पार्टी बंद होने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के जिला अस्पताल का है जहा एक्सरे विभाग में तैनात टेक्नीशियन जीतेंद्र वर्मा दारु पी कर कार्य करते हुए देख गए जिसके बाद लोगो में इसकी चर्चा हो गई और तुरंत मीडिया वाले पहुच गए जिसके बाद जितेन्द्र वर्मा ने दारु पीने से इनकार करते हुए कहा की दारु नहीं पानी पीये हुए है लेकिन बाद में पूछने पर उन्होंने मना की दारु पिए हुए है।

सरकारी विभाग और फिर अस्पताल जहाँ लोग भगवान का दूसरा रूप समझते है और जिनके के सहारे लोग इलाज करते है। एक्सरे विभाग जैसे महत्त्व पूर्ण विभाग में तैनात कार्मियो की इस हरकत से क्या होगा आम जनता का क्या नशे की हालत में सही रिपोर्ट बना रहे है ये कौन बतायेगा।

आखिर कब बंद होगी सरकारी दफ्तारो से दारु पार्टी इससे पहले भी कई बार सरकारी दफ्तारो में दारु पार्टी की गई 23 नवम्बर को डायट विभाग में दारु पार्टी हुई थी तो वही पर 31 दिसंबर को रोडवेज में दारु पार्टी होई उसके बाद आज हरदोई के एक्सरे वार्ड में दारु पार्टी चलती नजर आई। योगी सरकार में सभी विभागों में धुम्रपान करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया था लेकिन इन सब के बावजूद सरकारी अधिकारी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version