फिर भी

ओमनगर में प्रशासन के खिलाफ किसान यूनियन

हरदोई- आज हरदोई कोतवाली देहात परिसर में में धरना देते हुए ओमनगर में प्रशासन द्वारा गिराये गये 32 मकानो में रह रहे लोगो के पुन: स्थापित करने की माँग को लेकर किया गया जिसमे आस-पास के किसानो के साथ भारी संख्या में महिलाये उपलब्ध रही इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.किसान यूनियन ने रखी प्रशासन के सामने ओमनगर.बताते चले भाकियू लोकतान्त्रिक का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जनपद हरदोई मुख्यालय कोतवाली देहात के पास मोहल्ला ओम नगर में गरीबो के मकान व दूकान प्रसासन के द्वारा गिरा दिए जाने के बिरोध में एवं उनको पुनः स्थापित कराने के लिया किया धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद अधिकारियो किसान नेताओ की पुरे दिन किसान नेताओं से तीखी नोकझोंक होती रही लेकिन निष्कर्ष नही निकल सका जिसके बाद उपजिलाधिकारी हरदोई सदर ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी सहित अपने अन्य आला अधिकारियों को दी.उसके बाद वार्ता आगे बढ़ी किसान नेताओं की मांग थी जिन 32 गरीबो के मकान गिराए गए है उनको कल ही स्थापित किया जाये परन्तु प्रसासन इस बात पर असमर्थ दिखा उसके बाद उपजिलाधिकारी ने किसान नेताओ को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी से बात कर अनुमति माँगी जायेगी अनुमति मिलने के बाद इन लोगो एक सप्ताह के अंदर सभी कांसीराम कालोनी में सभी को आवास आवंटित करवा कर उनको स्थापित कर दिया जाएगा.इसके बाद किसान नेताओ ने धरना समाप्त कर दिया इस दौरान उपजिलाधिकारी हरदोई सदर के अलावा क्षेत्राधिकारी सदर ने भी पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इन बेघर हुए लोगो को पुनः घर मिल जाए.इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेस सिंह चौहान जिलाध्यक्ष हरदोई बीर प्रकास सिंह, जिलाध्यक्ष उन्नाव सोनू द्विवेदी, जिलाध्यक्ष लखनऊ मनीष यादव, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष उन्नाव किरण पांडे, महिला मोर्चा की सलीमुन, तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तहसील अध्यक्ष गुड्डू शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, सतेन्द्र शुक्ला, धीरेंद्र सिंह आदि तमाम किसान नेता व किसानो के साथ ओमनगर के बाशिंदे व भारी संख्या में महिलाये मौजूद रही.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version