फिर भी

दिल्ली मेट्रो ने जारी की किराए की नई स्लैब, कुछ इस तरह देना होगा अब किराया

आज से आपको दिल्ली मेट्रो में सफर करना और भी महंगा पड़ेगा क्योंकि  सोमवार को समिति द्वारा जारी किए गए  प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है और आज से आपको  इन  नई स्लैब के अनुसार किराया देना होगा. अधिकतम किराए की सीमा को ₹50 से बढ़ाकर ₹60 रुपए कर दिया गया है.delhi metroअब आपको इस प्रकार किराया देना होगा

दूरी (किलोमीटर) किराया
0-2 10
2-5 ₹20
5-12 ₹30
12-21 ₹40
21-32 ₹50
32 से अधिक ₹60

दिल्ली मेट्रो ने छुट्टियों के लिए भी एक अलग किराया स्लैब बनाया है जिसके अंतर्गत आप को इस प्रकार छुट्टियों(26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर) और रविवार के दिन किराया देना होगा

दूरी (किलोमीटर) किराया
0-5 ₹10
5-12 ₹20
12-21 ₹30
21-32 ₹40
32 से अधिक ₹50

बुधवार से आपको नई दरों के हिसाब से ही किराया  देना होगा. किराया बढ़ोतरी को लेकर कल विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एनएसयूआई सदस्यों ने जमकर बवाल काटा जिसके चलते यातायात भी प्रभावित रहा इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी किराया बढ़ाया जाने को लेकर जनता में काफी निराशा भरी हुई है.

Exit mobile version