फिर भी

आगरा में भी बांटे गये कर्ज माफी के प्रमाण पत्र, मगर किसान नाराज

कल आगरा में उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा जी ने कर्ज माफी प्रमाण- पत्र बांटे, जिसमें आगरा जिले की सभी तहसीलों को शामिल किया गया. तहसील एत्मादपुर, बाह, खेरागड, किरावली, अछनेरा, सदर आदि तहसीलों को शामिल किया गया. जिन लोगों को प्रमाण पत्र मिले उनके चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी और जिन लोगों को नहीं मिले वह निराश नजर आये.Agra me baante gye karz mafi ke certificate

अधिकतर लोगों को लेखपालों ने बुलाया था जिसमें बोला गया था कि सभी को प्रमाण-पत्र मिलेगें लेकिन ज्यादातर लोगों प्रमाण पत्र नहीं मिल पाये और लोग परेशान दिखे. अगर लोगों को बुलाया गया था तो उनका प्रमाण पत्र लेखपालों को लेके आना था ये उनकी जिमेदारी थी.

तहसील एत्मादपुर के शेरखाँ गाँव के लोग रहे परेशान

कल जब उप मुख्यमन्त्री जी का प्रोग्राम था तो तहसील एत्मादपुर के ग्राम शेरखाँ में भी बस भेजी जिसमें गांव के जिन लोगों के पहली लिस्ट नाम था वह सभी आगरा के तार घर के मैदान में जहां उप मुख्यमन्त्री जी का प्रोग्राम था वहां पहुचे. जिनमें वेनीराम, सुरेश चौहान, प्रतिमा आदि प्रमाण पत्र के लिए पहुंचे और तब तक आस लगाकर बैठे रहे जब तक प्रोग्राम चला लेकिन जब प्रोग्रम ख़त्म हुआ तो किसी को प्रमाण पत्र नहीं मिला.

[ये भी पढ़ें: 150 रुपये चोरी करने पर मां ने रस्सी से घोटा बेटी का गला]

ग्रामीणों एत्मादपुर तहसील के लेखपाल वीरेन्द्र सैनी के पास फोन लगाया तो उन्होने किसी का फोन नहीं उठाया. काफी देर तक फोन करने के बाद फोन उठाया तो उन्होने कहा कि आप सभी के प्रमाण पत्र घर पहुंचा दिये जायेगें. जब घर ही पहुंचाने थे तो आगरा क्यों बुलाया था.

[स्रोत-बब्लू चौहान]

Exit mobile version