फिर भी

काबुल में मरने वालों की संख्या 102 से ज्यादा जबकि घायल 150 से पार

अफगान की राजधानी काबुल में हुए कार बम विस्फोट के आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक मरने वालों की संख्या 102 के करीब पहुंच चुकी है जबकि घायलों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा है और इस संख्या में इजाफा भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी.KAbul Attackआपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रह युद्ध की आग में झुलस रहे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हाल ही में कुछ दिन पहले एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी और जबकि घायलों की संख्या 100 के पार थी. 27 जनवरी को अफगान का काबुल उस समय दहल उठा जब गृह मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एंबुलेंस को गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के पास उड़ा दिया.

इस इमारत के पास कई दूतावास भी हैं मगर मारे जाने वाले लोगों में ज्यादा लोग आम नागरिक हैं इस हमले की भारत सहित अन्य कई देशों ने निंदा की है. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने काबुल में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस प्रकार का हमला बहुत दुखद और निंदनीय है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत अफगान सरकार और नागरिकों के साथ खड़ा है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

वही काबुल से राष्ट्रीय राजदूत ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं घायलों की मदद की जा रही है और जो संभव प्रयास हो सकता है स्थिति को काबू में लाने के लिए किया जा रहा है. मगर हादसा काफी भयावह है और मानवता को चोट पहुंचाने वाला है.

Exit mobile version