फिर भी

हरदोई जनपद में मृतक को भी मिल रहा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ

हरदोई- जनपद में प्रधान मंत्री आवास योजना में जमकर लूट मच रही है. कही मृतको को तो कही आपात्रो को आवास आवंटन हो रहा है ऐसा ही एक मामला हरियावाँ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर है जिसमे बताया गया है कि ग्राम पंचायत में पांच ऐसे लोगो को आवास आवंटन किये है जो मृतक है.Pradhan mantri aawas yojnaहरियावाँ सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर टडियावाँ थाना रिपोर्ट दर्ज कराई है सहायक विकास अधिकारी ने बताया की मामले की जब जाँच की गई तो मामला सही पाये जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी पर धारा 420, 409 ,और धारा 442/17 के तहत थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

ग्राम पंचायत अधिकारी लालाराम ने हरियावाँ के अरवा गजाधर पुर में पाँच ऐसे लोगो के नाम आवास आवंटित कर दिये थे जो मृतक थे और उनके नाम पैसा भी निकाला जा चुका था इस समय जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियो का चयन करके उनको लाभ दिये जाने का काम चल रहा है लेकिन इस कार्य में कभी गड़्बड़ी की भी शिकायते मिल रही है.

शिकायतो में आपात्रो को लाभ देने में धन उगाही की भी शिकायते मिल रही है तो कही प्रधान अपने चहेतो को लाभ दिलाने के चक्कर में आपात्रो को भी पात्र बना देते है और दुसरे का कच्चा मकान दिखा कर अलीशान मकान और सरकारी सर्विस वालो को भी आवास दे देते है और पात्र लोग भटक रहे है कही ब्लाक के तो कही अधिकारी के चक्कर लगा कर भी लाभ नही पा रहे है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version