फिर भी

दिनदहाड़े तोड़ी एटीएम की स्क्रीन

राजगढ़ (सादुलपुर) में 27 अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम/एटीएम स्क्रीन को दिनदहाड़े तोड़े जाने के प्रयास की घटना की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंद प्लाजा के निकट स्थिति एसबीआई एटीएम की स्क्रीन के कोई अज्ञात व्यक्ति पत्थर मारकर उसे तोड़ गया। बैंक इसे एटीएम तोड़े जाने की घटना मान रहा है, जबकि आसपास के लोगों की बात सही मानी जाए. तो यह घटना किसी खिसियाए ग्राहक द्वारा की हुई हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार इस एटीएम में अधिकांशतया केश उपलब्ध नहीं रहता, सीमित मात्रा में रुपये डाले जाते है, जो जल्दी खत्म हो जाते हैं। उसके बाद राशि लेने के लिए आने वाले बैंक ग्राहकों को निराश होकर ही लौटना पड़ता है।

आसपास के लोगों का कहना है कि गुस्से में आकर किसी ग्राहक ने भुगतान नहीं मिलने पर शायद ऐसा कर दिया हो ? बैंक की तरफ थाने में परिवाद दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है, पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

वजह चाहे जो भी रही हो मामला गंभीर कहा जा सकता है तथा दिनदहाड़े इस प्रकार की वारदात एक चुनौती भी है। हालांकि यह भी कटु सत्य है कि कस्बे के ज्यादातर एटीएम बंद अथवा खराब या उनमें पैसे नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता लंबे समय से त्रस्त हो रहे हैं। फिर भी इस प्रकार की घटना को अपराधिक कृत्य ही माना जाएगा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version