फिर भी

दाऊद का पता चल गया है

आतंक का पर्याय बन चुके और मुंबई बम धमाके के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने के संबंध में भारतीय जांच एजेंसियां कई बार पुख्ता सबूत प्रस्तुत कर चुकीं हैं। लेकिन आज पाकिस्तान की ओर से पहली बार किसी ने दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की बात को सार्वजनिक रूप में कबूल कर लिया है।

धमाकेदार इंटरव्यू:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने एक बड़ा धमाका किया है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में दिये इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने यह खुलासा किया। इस इंटरव्यू में उन्होनें भारत के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के करांची में होने की बात मान ली है। इससे पूर्व भारतीय जांच एजेंसियां अंडरवर्ड डॉन दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने के बात करती आ रहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान की ओर से बराबर इस बात का खंडन किया जाता रहा है।

ओसामा पर सवाल:

पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने जब मुशर्रफ साहब से यह पूछा की जब इंडिया के लोग यह मज़ाक करते थे की हमने ओसामा को अपने ही देश में छिपाया हुआ है तो बाद में यह मज़ाक सच साबित हुआ था। इस बात पर मुशर्रफ ने कहा की उन्हें इस बात पर पूरा यकीन नहीं है। उनका मानना है की ओसामा यहाँ शायद 5 साल रहा और वो वहाँ बराबर आता जाता रहा था।

इस बात पर रिपोर्टर ने आगे कहा की ओसामा को मारा तो पाकिस्तान में ही गया था तो मुशर्रफ ने इस बात का समर्थन किया । उन्होनें आगे माना की ओसामा का परिवार ज़रूर पाकिस्तान में स्थायी रूप से रहा होगा लेकिन वो लगातार यहाँ नहीं रहता था, बल्कि आता जाता था।

इस बात के बाद न्यूज रिपोर्टर ने दाऊद के बारे में सवाल पूछते हुए कहा की जब मुशर्रफ से भारत में दाऊद के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा की वो झूठ नहीं बोलते। न्यूज रिपोर्टर ने आगे कहा की उसे पूर्व राष्ट्रपति की बात पर संदेह है। इसका मतलब मुशर्रफ ने दाऊद के बारे में भारत में जो भी बयान दिया था उस पर उनके देश के लोग ही विश्वास नहीं करते हैं।

दाऊद कहाँ है:

मुशर्रफ के बयान को ध्यान में रखते हुए, उनसे आगे पूछा गया की क्या उन्हें लगता है की दाऊद करांची या पाकिस्तान में है या नहीं। तब मुशर्रफ ने गोलमोल जवाब दिया लेकिन रिपोर्टर की कही बात का विरोध भी नहीं किया।

इसका सीधा सा यही अर्थ निकलता है की मुशर्रफ दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात का समर्थन करते हैं।

उनकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत के केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि की इस बात का पूरा यकीन हो जाता है जिसमें वो कहते हैं की दाऊद के पाकिस्तान में होने के पुख्ता सबूत मौजूद हैं । उन्होनें आगे कहा की पाकिस्तान दाऊद को भारत भेजने की राह में रोड़े अटका रहा है।

पाकिस्तान के न्यूज रिपोर्टर ने अपने इंटरव्यू के अंत में पूर्व राष्ट्रपति को सुझाव दिया की पाकिस्तान को, हिंदुस्तान का अच्छा दोस्त बनकर उसकी मदद करनी चाहिए।

Exit mobile version