फिर भी

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले डेविड वॉर्नर ने किया भारत को ‘सलाम’

पिछले 1 महीने मैं मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैच और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें भारत ने मेहमान टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की जबकि हैदराबाद में होने वाला तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था.

दोनों ही सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की किन्तु यह दौरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा वनडे सीरीज में उन्हें भारत की ओर से हर क्षेत्र में पटखनी मिली. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के पास टी-20 सीरीज जीतने का मौका था. किन्तु बारिश की वजह से वह मौका भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों से छिन गया.

सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वतन रवाना हो चुकी है, टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर ने अपनी फ्लाइट मैं बैठे-बैठे इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं.

साथ ही साथ उन्होंने लिखा “ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के लिए भारत का एक बार फिर से शुक्रिया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में आना और क्रिकेट खेलना काफी पसंद है मुझे हैदराबाद में मैच ना होने का बहुत अफसोस है मैं उम्मीद करता हूँ कि अगले साल फिर मुलाकात होगी”.

नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने टी20 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली उनकी कप्तानी में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट से हार गई जबकि गुवाहाटी के मैदान में मेजबान भारत को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही. जबकि हैदराबाद में होने वाला तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

Exit mobile version