फिर भी

हैफेड के DM कृपा दास अरोड़ा ने किया गन्नौर अनाज मंडी का दौरा

गनौर की अनाज मंडी में हैफड़ के कृपा दास अरोड़ा औचक निरीक्षण किया, उन्होंने गन्नौर मंडी में जाकर के देखा कि कहीं किसानों की फसल के साथ खिलवाड़ तो नहीं हो रहा है. उन्होंने गेहूं को भी जांचा फसल में कोई नुकसान किसी तरह की बीमारी तो नहीं है.DM Check the Oate

डीएम ने किसानों से भी बात की कहीं मंडी वालों ने तोल में तो कोई गड़बड़ी नहीं की. किसानों की फसलों के सही दाम लग रहे हैं या नहीं, और डीएम ने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि किसानों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए उनकी फसलों के मुताबिक सही दाम लगने चाहिए और समय से बिक्री भी हो रही है या नहीं इस तरह की बातों को बहुत अच्छी तरह से जांचा.

डीएम ने जितनी भी बातें कही सारी किसानों के हक में जिससे किसान बहुत खुश हुए और उन्होंने अपनी जितनी भी समस्याएं थी उन सभी समस्याओं से अवगत डीएम साहब ने तुरंत उन पर अमल करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि किसान दिन रात मेहनत करते हैं और उनको उनकी मेहनत का फल मिलना ही चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों के हित में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी सोनीपत के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा, पुरखास मंडल के आनंद गौतम, पुरखास मंडल के महामंत्री सुखबीर प्रजापत, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश स्वामी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निशांत छोकर, आदि कार्यकर्ता या पदाधिकारी मौजूद रहे.

[स्रोत- सहदेव]

Exit mobile version