फिर भी

श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय किशनगढ के छात्र संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम

20 दिसम्बर को श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय किशनगढ के छात्र संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ने उपस्थित सभी विद्यार्थी एवं समस्त लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान शिक्षा पर देना चाहिए एवं अपनी पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें तथा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी अवश्य निभाए।culture event in clg of ajmerकिशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने कहा मैं एक किसान हूं और मैं स्वयं खेती करता हूं किसानों के साथ में की जा रही मनमर्जी सहन नहीं होगी किसानों को उचित सुविधा मिले व पुरी समय बिजली मिले, किसानों की फसल का पूरा भाव मिले एवं किसानों का कर्ज माफ करें।

कार्यकर्म के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमान सचिन पायलट जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहै प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रघु शर्मा जी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ जी, किशनगढ से पूर्व विधायक नाथुराम सिनोदिया जी, नसीराबाद से विधायक रामनारायण जी गुर्जर, पूर्व विधायक श्रीमान राजकुमार जयपाल जी, पूर्व विधायक श्रीमान महेन्द्र गुर्जर जी, ब्रह्मदेव कुमावत जी पूर्व संसदीय सचिव, राजु गुप्ता जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष राकेश पारीक जी, नंन्दाराम थाकन , रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय महाविद्यालय से Nsui विजयी छात्र संघ अध्यक्ष नरशी तिरवाल, रिंकू कासोटिया व सुनील प्रजापत समस्त nsui टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version