बीजेपी नेता से रंगदारी मांगने पर उत्तर प्रदेश में बदमाश का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला लगातार चल रहा है. योगी सरकार की पुलिस किसी भी बदमाश को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है इसी के चलते सोमवार की रात को ग्रेटर नोएडा में भी एक बदमाश को मार गिराया गया है. Indian Policeआपकी जानकारी के लिए बता दे कि मारे गए बदमाश का नाम संजय है और उस पर लगभग 3 दर्जन से ज्यादा अधिक अपराध के मामले हैं और यह अपराध केवल एक राज्य के नहीं है इसमें उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश शामिल है. जानकारी के अनुसार संजय मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था जिस पर ₹25000 का इनाम भी है.

हाल ही में संजय ने बीजेपी नेता से रंगदारी मांगी थी जिसकी जानकारी बीजेपी नेता ने तत्काल पुलिस को दी और पुलिस ने शिकायत मिलते ही कॉल डिटेल के आधार पर सर्विलांस का जाल बिछाया और बदमाश संजय की लोकेशन पता की.

जाल बिछाकर पुलिस ने संजय को पकड़ने का प्रयास किया मगर जब पुलिस गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही थी तो संजय ने उन पर फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

[ये भी पढ़ें: शिवहर में मौत को दावत दे रहा हैं खतरनाक तरीके से नीचे की ओर झुका हुआ बिजली का खंभा]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह उत्तर प्रदेश से इस गुंडाराज को जड़ से खत्म कर देंगे तो उनके इरादे भी उसी तरीके से लगाएं हैं दिनोंदिन एनकाउंटर की संख्या बढ़ती जा रही है और क्रिमिनल हिस्ट्री से क्रिमिनल के नाम कटते जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.