फिर भी

राज्यसभा में सचिन के भाषण शुरू होते ही कांग्रेस ने किया हंगामा, जया ने इस बात पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर जो कि राज्यसभा सांसद भी हैं. उन्होंने आज पहली बार संसद में बहस के लिए हिस्सा लिया लेकिन सचिन के लिए आज का दिन थोड़ा बेकार रहा और उनका डेब्यू बहुत खराब रहा. जैसे ही सचिन अपना भाषण देने के लिए उठे तो विपक्ष पार्टी ने राज्यसभा में हंगामा खड़ा कर दिया जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है.

भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की मौजूदगी को लेकर भी पहले काफी सवाल उठ चुके हैं हालांकि सचिन को 2012 में सांसद मनोनीत किया गया था तथा 2012 के बाद यह उनका पहला भाषण था. जैसे ही सचिन भाषण के लिए उठे तो कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगी और सचिन को बोलने का मौका ही नहीं दिया.

इस बात से नाराज राष्ट्रपति वैकेया नायडू ने विपक्ष से अपील भी की कि जो व्यक्ति बोल रहा है वह भारत रत्न है और उसे पूरा देश देख रहा है प्लीज शांत हो जाइए मगर विपक्ष पर इस बात का कोई भी असर नहीं पड़ा. इससे पहले भी सचिन और रेखा की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए जा चुके हैं सपा सांसद नरेश अग्रवाल भी सचिन की कम उपस्थिति को लेकर बोल चुके हैं कि जब हम विजय माल्या को निकाल सकते हैं तो इन्हें क्यों नहीं निकाल सकते.

जया बच्चन कांग्रेस के इस रवैए से दिखी नाराज

समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन ने सचिन के भाषण के दौरान कांग्रेस के किए गए हंगामे पर सवाल उठाते हुए कहा जिसने देश के लिए नाम कमाया है और देश का नाम कमाया है उसे ही बोलने नहीं दिया गया तो मुझे लगता है कि स्पोर्ट्सपर्सन और आर्टिस्ट को सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा. जया बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सचिन भी इस बात से काफी अपसेट हुए होंगे तथा कांग्रेस को भी अपनी हरकतों पर ध्यान रखना होगा अगर सदन में कोई भारत रत्न बोलने खड़ा है तो उसकी बात सुननी पड़ेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन ने हालही में एक गांव गोद लिया है.इस गांव को नाम है दोंजा. दोनों के लिए सचिन 4 करोड रुपए देंगे सचिन ने यह धनराशि सांसद निधि से देने की बात कही आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत सचिन का यह दूसरा गांव है.

Exit mobile version